Philanthropy work

जनहितकारी कार्य     

Philanthropy work by Mahavir Mandir

मुजप्फरपुर में एनसेफलाइटिस से उत्पन्न स्थिति में महावीर मन्दिर द्वारा राहत कार्य


मुजप्फरपुर में एनसेफलाइटिस से उत्पन्न महामारी की स्थिति में महावीर मन्दिर न्यास समिति के द्वारा जनहितकारी कदम उठाये गये हैं। न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आज दिनांक 22 जून को लगभग 12,00,000 रुपये (बारह लाख रुपये) मूल्य की राहत सामग्री तथा तीन वाहन मुजप्फरपुर के जिलाधिकारी को सौंपा।


1. ग्लूकोन-डी 40,000 पैकेट
2. पार्ले ग्लूको बिस्कुट 40,000 पैकेट
3. ओ.आर.एस. 48,000 पाउच


इसके अतिरिक्त मन्दिर न्यास समिति की ओर से दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराये गये हैं। इनमें एक वातानुकूलित एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिंलिंडर भी लगा हुआ है। दूसरा सामान्य एम्बुलेंस है। साथ ही, एक वातानुकूलित शववाहन भी मन्दिर की ओर से उपलब्ध कराया गया हैं। सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि यदि और भी किसी वस्तु की जरूरत होगी तो महावीर मन्दिर के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

आज मुजप्फरपुर में किशोर कुणाल ने मुजप्फरपुर के ए. डी. एम. श्री अतुल वर्मा को सर्किट हाउस में ये सामग्रियाँ सौंप दी। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष श्री व्यासजी के प्रतिनिधि श्री शशिभूषण तिवारीजी भी उपस्थित थे।


मुजप्फरपुर में एनसेफलाइटिस से उत्पन्न स्थिति में महावीर मन्दिर द्वारा राहत कार्य की तस्वीर


Philanthropy work by Mahavir Mandir

Philanthropy work by Mahavir Mandir

Philanthropy work by Mahavir Mandir