महावीर आरोग्य संस्थान में चार कोरोना योद्धाओं ने जीती जंग
- महावीर आरोग्य संस्थान में चार कोरोना योद्धाओं ने जीती जंग,
- अस्पताल से मिली छुट्टी
- तीन माह तक होगा निःशुल्क फालो अप ट्रीटमेंट
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में भर्ती कोरोना मरीज अब ठीक होने लगे हैं। शनिवार को सघन इलाज के बाद स्वस्थ हुए चार कोरोना योद्धाओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एस सी मिश्रा ने महावीर मन्दिर का प्रसाद और फूल भेंट कर उन्हें अस्पताल से विदा किया। इस मौके पर उन्होंने भविष्य में चारों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। डाॅ मिश्रा ने बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड के इलाज के बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का अगले तीन माह तक निःशुल्क फाॅलो अप ट्रीटमेंट होगा।
कोरोना के कारण हुई स्वास्थ्य समस्याओं को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श से ठीक किया जाएगा। महावीर अस्पतालों के महानिदेशक का दायित्व संभाल रहे डॉ एस सी मिश्रा ने बताया कि चार मरीजों के डिस्चार्ज के बाद अस्पताल में बीस कोविड मरीज भर्ती हैं। सभी को आॅक्सीजन बेड और दूसरी जरूरी सुविधाओं के साथ सघन चिकित्सकीय निगरानी में इलाज किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स से लेकर पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना मरीजों की देखभाल और इलाज में लगाया गया है।
अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहारी मूल के कई डॉक्टर भी महावीर आरोग्य संस्थान में भर्ती कोरोना मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं।
महावीर मंदिर की ओर से मरीजों को तीनों समय भोजन-नाश्ता आदि निःशुल्क दिया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड के इलाज का शुभारंभ सात मई को महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया था। उन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए महावीर मन्दिर न्यास की ओर से संस्थान को दस लाख रुपये का अनुदान भी दिया। साथ ही कोरोना मरीजों की समर्पण भाव से सेवा करनेवाले चिकित्सकों और अस्पतालकर्मियों को महावीर मन्दिर की ओर से सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
महावीर आरोग्य संस्थान में इलाज के बाद कोरोना को हराने वालों में बुद्धा कालोनी, पटना के शंकर सिंह, हाजीपुर की संजू देवी, सीआईएसएफ, बाढ़ के गौतम वर्मन और चिरैयाटाड़, पटना की रजनी शामिल हैं। चारों कोरोना योद्धाओं ने अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए महावीर मन्दिर न्यास के प्रति आभार व्यक्त किया।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है