महावीर कैंसर संस्थान में दिनांक 15 जुलाई 2020 को काफी भीड़ हो गयी थी, उसके बाद अस्पताल को बन्द कर दिया गया है।
महावीर कैंसर संस्थान में दिनांक 15 जुलाई 2020 को काफी भीड़ हो गयी थी, उसके बाद अस्पताल को बन्द कर दिया गया है, उस भीड़ का कारण यह था कि आठ दिनों की बन्दी के बाद कैंसर संस्थान खुला था और एम्स तथा सभी बड़े कैंसर अस्पतालों के लगातार बन्द होने के कारण अचानक मरीजों की भीड़ बढ़ गयी। भीड़ को देखकर वहाँ उपस्थित डाक्टरों ने तुरत ओ0पी0डी0 और नया एडमिशन बन्द कर दिया। अभी नये मरीजों के लिए अस्पताल बन्द है।
अब कैंसर संस्थान में भीड़ न हो, इसके लिए प्रबन्धन द्वारा रजिस्ट्रेशन काउन्टर अस्पताल से हटाकर फुलवारी में ही एम्स वाले मेन रोड पर दो कि0मी0 की दूरी पर अलग नया रजिस्ट्रेशन काउन्टर बनाया जा रहा है। वहाँ संस्थान की अपनी जगह है जहाँ सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो सकेगा। जो लोग वहाँ से रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर आयेंगे कैंसर संस्थान में उन्हीं को प्रवेश मिल सकेगा। अतः अस्पताल में मरीजों की भीड़ अब नहीं होगी। कैंसर संस्थान नये मरीजों के लिए तभी खुलेगा, जब वहाँ रजिस्ट्रेशन काउन्टर प्रारम्भ हो जायेगा। आशा है कि रजिस्ट्रेशन काउन्टर रविवार तक बन जायेगा, तभी कैंसर संस्थान खुलेगा।
अस्पताल से रजिस्ट्रेशन स्थान के बीच आने-जाने के लिए कैंसर संस्थान द्वारा निःशुल्क अस्पताल बस और एम्बुलेंस की सुविधा रहेगी। प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन हर विभाग के लिए सीमित संख्या में होगी।
महावीर कैंसर संस्थान में 600 बेड हैं। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर संस्थान है और यहाँ गरीब मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। यहाँ 18 साल तक के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज होता है तथा हर उम्र के सभी मरीजों को तीनों शाम निःशुल्क भोजन दिये जाते हैं।
कोरोना के प्रकोप से इन्कार नहीं किया जा सकता और उसके लिए हर सावधानी बरती जानी चाहिए। किन्तु कैंसर का प्रकोप सबसे घातक होता है और इसके इलाज में विलम्ब होने पर बचने वाला मरीज भी मर जाता है। अतः हम सैकड़ों मरीजों को इलाज के बगैर मरते नहीं देख सकते। मन्दिर में हनुमानजी सबके भगवान् हैं और कैंसर संस्थान में मरीज हमारे लिए भगवान् समान हैं। हनुमानजी की अनन्त कृपा की अनवरत वर्षा सभी रोगियों पर होती रहे ताकि, यह आर्षवाणी – ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ चरितार्थ हो।
(किशोर कुणाल)
सचिव
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है