महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में चार बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद का निःशुल्क ऑपरेशन
तीन साल की पुची के हृदय में तीन छेद थे, बंद किए गए
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हास्पीटल में चार बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इनमें चार महीने का शमीम सबसे छोटा बच्चा था। महावीर हार्ट हास्पीटल के निदेशक और दिल्ली एम्स के पूर्व सर्जन डॉ किशोर जोशी ने बताया कि नरकटियागंज के रहने वाले शमीम के हृदय में दो छेद थे। इस वजह से उसका शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा था। काफी कठिन ऑपरेशन के जरिए इसके हृदय के दोनों छेद बंद किए गए। दो साल की नैंसी के हृदय में भी दो छेद थे। फेफड़े में ब्लाॅकेज के कारण उसका शरीर नीला पड़ गया था। उसके हृदय का छेद बंद करने के साथ फेफड़े में ब्लाॅकेज को ऑपरेशन के जरिए ठीक किया गया। वहीं महावीर हार्ट हास्पीटल में भर्ती तीन साल की पुची के हृदय में तीन छेद बंद किए गए। उसके फेफड़े की रुकावट को भी ऑपरेशन के जरिए दूर किया गया। जबकि चार साल की अंबी के हृदय में जन्मजात छेद के अलावा उसके फेफड़े की नसें उल्टी थीं। ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए छेद बंद करने के साथ फेफड़े की नसों को सीधा किया गया। डॉ किशोर जोशी ने बताया कि सभी बच्चे ऑपरेशन के बाद अब ठीक हैं।

श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं