आईएएस एसोसिएशन से महावीर वात्सल्य अस्पताल को मिले 30 ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 कंसंट्रेटर
आईएएस एसोसिएशन से महावीर वात्सल्य अस्पताल को मिले 30 ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 कंसंट्रेटर
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने अस्पताल के निदेशक को सौंपे उपकरण
नये साल पर आईएएस एसोसिएशन की मानवीय पहल
नये साल के आगमन पर आईएएस एसोसिएशन की बिहार इकाई ने मानवता की सेवा की पहल की है। पहली जनवरी को एसोसिएशन ने महावीर वात्सल्य अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर, इतने ही रेगुलेटर और 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया।
आईएएस भवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी और पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम उपदेश सिंह ने महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ निहार रंजन विश्वास और अपर निदेशक राम बहादुर यादव को ऑक्सीजन सिलेंडर और उपकरण प्रदान किये। इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन, बिहार के सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान, पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम ए इब्राहिमी समेत आईएएस एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के लिए अंतिम उम्मीद साबित हुए थे। लाखों लोगों की जिन्दगी ऑक्सीजन सिलेंडरों और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सहायता से बची थी। महावीर वात्सल्य अस्पताल समेत महावीर अस्पतालों की सेवा भावना और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल को ये जीवनरक्षक उपकरण दिए गए हैं। आईएएस एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन सिलेंडर बहुत कारगर होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की एक बार फिर बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए आईएएस एसोसिएशन ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर दिए हैं।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि महावीर वात्सल्य अस्पताल जरूरतमंद मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन सिलेंडरों का पूरा सदुपयोग करेगा। महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक और अपर निदेशक ने आईएएस एसोसिएशन की इस मानवीय पहल के लिए उनके प्रति आभार जताया है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आईएएस एसोसिएशन द्वारा परोपकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे एक ओर जहां जरूरतमंद मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी वहीं दूसरे लोग एवं अन्य संस्थाएं भी इससे प्रेरित होंगे।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है