1. केसरिया ( पूर्वी चम्पारण ) के पास निर्माणाधीन विराट् रामायण मन्दिर हेतु निम्नलिखित पदों के लिए लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया 31 जनवरी 2021 के बाद सूचित किया जाएगा।
2. महावीर मन्दिर, पटना एवं उसके द्वारा संचालित संस्थाओं हेतु निम्नलिखित पदों के लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए 31 जनवरी 2021 के बाद सूचित किया जाएगा।
केसरिया ( पूर्वी चम्पारण ) के पास निर्माणाधीन विराट् रामायण मन्दिर हेतु निम्नलिखित पदों के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदनपत्र डाउनलोड करें। Click here...
अप्लाई ऑनलाइन Click here...

आवश्यकता :-   केसरिया ( पूर्वी चम्पारण ) के पास निर्माणाधीन विराट् रामायण मन्दिर हेतु अभियन्ता, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों के लिए कार्यस्थल पर रहने के लिए सहमत अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन महावीर मन्दिर, रेलवे स्टेशन, पटना - 1 के पते पर प्रकाशन के 15 दिनों में भेंजें। विशेष देखें : https://mahavirmandirpatna.org/online-application


क्रम संख्या पदनाम
1. अभियन्ता
2. लेखापाल
3. कंप्यूटर ऑपरेटर
4. सुरक्षाकर्मी\दरवान

प्रकाशन की तिथि-
12th नवम्बर 2020

प्रकाशन की अंतिम तिथि-
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि- 27th नवम्बर, 2020 11:59 PM

आवेदनपत्र पर सारी सूचना भरकर ऑनलाइन अथवा डाक से भेजें।



ऑनलाइन पता : https://mahavirmandirpatna.org/online-application/upload-form.php

डाक का पता :
प्रबन्धक
महावीर मन्दिर
पटना रेलवे जंक्शन के निकट
पटना- 800001
बिहार

instruction

आवेदन निःशुल्क है।

आप अपनी शिक्षा और अनुभव के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं।

Step-1 : Download and print the blank application form and fill the application form using the black ballpoint pen in your handwriting and upload it in the second step below and click on submit button.( रिक्त आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर लें और अपनी लिखावट में काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग कर आवेदन पत्र भरें और नीचे दिये दुसरे चरण में अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। )

Step-2 : Upload a duly filled application form (only file formats allowed: 'jpeg', 'jpg', 'png', 'doc', 'docx', 'pdf') विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र अपलोड करें (केवल फ़ाइल प्रारूप की अनुमति है: 'jpeg', 'jpg', 'png', 'doc', 'docx', 'pdf')
Upload the duly filled form here and click on submit button. (Note: Do not upload any documents other than the duly filled form downloaded.)विधिवत भरा हुआ फॉर्म यहाँ अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। ( नोट: डाउनलोड किए गए विधिवत भरे फॉर्म के अलावा कोई अन्य दस्तावेज अपलोड न करें। )

Step-3 : In the third step fill your basic details and print the final application form.तीसरे चरण में अपना मूल विवरण भरें और अंतिम आवेदन पत्र प्रिंट करें।

आवेदनपत्र पर सारी सूचना भरकर ऑनलाइन अथवा डाक से ऊपर दिए पते पर प्रकाशन के 15 दिनों में भेजें।