महावीर हृदय रोग अस्पताल में इमरजेन्सी बाईपास सर्जरी
महावीर हृदय रोग अस्पताल में इमरजेन्सी बाईपास सर्जरी
महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हृदय रोग अस्पताल में बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भी ओपन हार्ट सर्जरी होने लगी है। अस्पताल में पहली इमरजेन्सी बाईपास सर्जरी की गई। 38 साल के नीरज गाउरी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। एंजियोग्राफी टेस्ट में लेफ्ट मेन धमनी में ब्लाॅकेज थी। इस वजह से हृदय की महाधमनी में रक्त प्रवाह अवरूद्ध हो गया था।


एम्स दिल्ली के पूर्व हार्ट सर्जन और महावीर हृदय रोग अस्पताल के निदेशक डाॅ किशोर जोशी ने बताया कि मरीज के सीने में लगातार दर्द के कारण तुरंत ऑपरेशन की जरूरत थी। पांच घंटे की सफल सर्जरी से हार्ट का ब्लाॅकेज समाप्त हो गया। अब मरीज को वार्ड में लाया गया है।
उसे जल्दी छुट्टी मिल जाएगी। यूपी निवासी मरीज की मां वर्षा गाउरी ने बताया कि नीरज छत्तीसगढ़ में काम करता है।अचानक तबियत बिगड़ने पर पटना लाकर महावीर हृदय रोग अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पूर्व महावीर हृदय रोग अस्पताल में एक सफल बाईपास सर्जरी हो चुकी है। लेकिन इमरजेन्सी में बाईपास सर्जरी का यह पहला मामला है।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं