श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं। पहले 31 मार्च तक ही आवेदन लिए जाने थे। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस एन झा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति श्रवण कुमार पुरस्कारों के लिए योग्य व्यक्तियों का चयन करेगी। महावीर मन्दिर कार्यालय में आवेदन एवं अनुशंसा देनी है।
श्रवण कुमार पुरस्कारों के लिए महावीर मन्दिर ने मांगे आवेदन
प्रथम पुरस्कार प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार
मुखिया-सरपंच, अस्पताल, स्वयंसेवी संगठन और जिम्मेदार पदाधिकारी कर सकेंगे अनुशंसा
30 अप्रैल तक आवेदन, जानकी नवमी के दिन 10 मई को दिए जाएंगे
अपने वृद्ध और लाचार माता-पिता की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पुत्र-पुत्रियों को पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर द्वारा श्रवण कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए योग्य व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। अस्पताल में या घर पर या कहीं भी माता-पिता की निःस्वार्थ पूरे मनोयोग से शारीरिक-आर्थिक सेवा करने वाले अथवा उन्हें श्रवण कुमार की तरह तीर्थाटन आदि कराने वाले बेटे-बेटियां इस पुरस्कार के हकदार हो सकते हैं। चयनित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार पचास हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रुपये दिए जाएंगे। सांत्वना अथवा समर्पण पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपये दिए जाएंगे। मुखिया-सरपंच, अस्पतालों के अधीक्षक/निदेशक, स्वयंसेवी संगठन और जिम्मेदार पदाधिकारी आवेदक के लिए संबंधित साक्ष्यों के साथ अनुशंसा कर सकते हैं। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि वर्ष 2010 से यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य परिवार में आपसी प्रेम और लगाव को बढ़ावा देना है। बच्चों द्वारा वृद्ध और लाचार माता-पिता की उपेक्षा के दृष्टांत अनेक मिलते हैं। ऐसे समय में समाज को और परिवारों को श्रवण कुमारों की नितांत आवश्यकता है। यह पुरस्कार केवल आर्थिक रूप से माता-पिता की सहायता अथवा सेवा करने वाले पुत्र-पुत्रियों को नहीं दिया जाता। आर्थिक के साथ-साथ शारीरिक या केवल शारीरिक और मानसिक रूप से से पूर्ण समर्पण भाव से माता-पिता की सेवा करने वाले ही इस पुरस्कार के योग्य माने जाते हैं।
जानकी नवमी को दिए जाएंगे पुरस्कार
महावीर मन्दिर की ओर से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं। जस्टिस एस एन झा की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय समिति श्रवण कुमार पुरस्कारों के लिए योग्य व्यक्तियों का चयन करेगी। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अथवा अन्य विश्वसनीय श्रोतों से सत्यापन और पूरी छानबीन के बाद 30 अप्रैल तक पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक वर्ष की भांति जानकी नवमी को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बार 10 मई को जानकी नवमी है। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से श्रवण कुमार पुरस्कार नहीं दिए जा सके।
Sravan kumar award ke liy apply karne ka link kya h sir please bataye
It’s all about Offline process. You will need to submit hard copy at Mahavair Mandir, Patna. The last date is 30/04/2022
डाक द्वारा आवेदन दिया जा सकता है क्या।