महावीर मन्दिर न्यास, पटना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में १ करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस की विभीषिका को समूल नष्ट करने एवं ग़रीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।
महावीर मन्दिर न्यास, पटना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में १ करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस की विभीषिका को समूल नष्ट करने एवं ग़रीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।
अतीत में भी मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में बच्चों के बीच व्याप्त मस्तिष्क़ ज्वर के उपचार में महावीर मन्दिर ने १२ लाख रुपय की दवा तथा ग्लूकोज़ ज़िलाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर को दिया था।
कोरोना वायरस के दमन तथा ग़रीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु और भी कोई जवाबदेही मिलती है तो उसका पालन महावीर मन्दिर न्यास सहर्ष एवं पूरी तत्परता के साथ करेगा।
( किशोर कुणाल )
सचिव
महावीर मन्दिर न्यास, पटना
I blog often and I really appreciate your information. This great article has truly peaked my interest.
I will book mark your website and keep checking for new details about once per week.
I opted in for your RSS feed too.