मनोकामना मन्दिर है पटना का महावीर मन्दिर : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति के आगमन का समय : शुक्रवार : 22.10.2021 09:13AM | राष्ट्रपति के प्रस्थान का समय : शुक्रवार : 22.10.2021 09:30AM
मनोकामना मन्दिर है पटना का महावीर मन्दिर : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति के रुप में पहली बार महावीर मन्दिर आए रामनाथ कोविंद
सपरिवार की पूजा-अर्चना, पुरोहित बने आचार्य किशोर कुणाल
विराट रामायण मन्दिर की स्वर्ण जड़ित प्रतिकृति महामहिम को भेंट की गई
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पटना के महावीर मन्दिर पहुँचे रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को सपरिवार हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। मन्दिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने पहली बार महावीर मन्दिर आए देश के प्रथम नागरिक को गुलाब का फूल भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रथम महिला सविता कोविंद और राष्ट्रपति की बेटी स्वाती का स्वागत महावीर मन्दिर न्यास की ट्रस्टी महाश्वेता महारथी ने किया। मन्दिर में कदम रखते ही रामनाथ कोविंद ने आचार्य किशोर कुणाल से कहा-पहले से बहुत विकास हुआ है। बहुत अच्छा लग रहा है मन्दिर।
रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में महावीर मन्दिर की राम-रसोई की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या में ऐसा अब तक किसी संस्था ने नहीं किया। अयोध्या दौरे पर लोगों ने उन्हेें राम-रसोई के बारे में बताया कि हजारों रामभक्त प्रतिदिन निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन करते हैं। आचार्य किशोर कुणाल ने महामहिम को बताया कि अयोध्या में महावीर मन्दिर की ओर से राघव आरोग्य मन्दिर अस्पताल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा – अयोध्या में भगवान राम के नाम पर अस्पताल बने, यह बहुत अच्छा काम है। रामनाथ कोविंद ने महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों के बारे में भी पूछा कि कैसा चल रहा है।
बिहार के राज्यपाल के रुप में रामनाथ कोविंद महावीर मन्दिर और उससे जु़ड़े संस्थानों में कई बार आ चुके हैं। राष्ट्रपति की नजर भीतरी प्रवेश द्वार पर लगे खूबसूरत ग्लो साइन बोर्ड पर पड़ी। अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद को दिखाते हुए उन्होंने कहा – सामने से महावीर मन्दिर लिखा हुआ कितना सुन्दर लग रहा है!
गर्भगृह के सामने पहुंचकर रामनाथ कोविंद ने हनुमान जी के दोनों विग्रहों का दर्शन करते हुए अपनी धर्मपत्नी से कहा -यह मनोकामना मन्दिर है। यहाँ मनोकामना पूरी हो जाती है। यह देश का एकमात्र मन्दिर है जहां हनुमान के दो विग्रह हैं-एक मनोकामना पूरन और दूसरा संकटहरण। राष्ट्रपति ने सपरिवार हनुमान जी को पुष्प और नैवेद्यम् चढ़ाया और ध्यान किया। फिर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन की इच्छा जाहिर की। आचार्य किशोर कुणाल ने पुरोहित के रुप में हनुमान जी की स्तुति वाले श्लोकों के सस्वर पाठ के साथ विधिवत पूजा कराई। राष्ट्रपति ने सपरिवार हनुमान जी की आरती की।
महावीर मन्दिर के पुजारी आचार्य अवधेश दास ने राष्ट्रपति को टीका कर नैवेद्यम और शाॅल भेंट किया। दूसरे पुजारी ब्रह्मदेव दास ने राष्ट्रपति की पत्नी और पुत्री को नैवेद्यम् और शाॅल के साथ हनुमान जी का सिन्दुर भेंट किया। इसके बाद रामनाथ कोविंद ने गर्भगृह की परिक्रमा की। परिक्रमा करते हुए आचार्य किशोर कुणाल से उन्होंने कहा – इस मन्दिर में उनकी बहुत आस्था है। आप हनुमान जी के प्रतिनिधि हैं, इसलिए आपसे भी मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई।
परिक्रमा के बाद आचार्य किशोर कुणाल ने महामहिम को पूर्वी चंपारण के कथवलिया-बहुआरा में निर्माणाधीन विराट रामायण मंन्दिर की चेन्नई से मंगाई गई स्वर्ण जड़ित प्रतिकृति भेंट की। 270 फीट उंचाई वाला यह मन्दिर 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा है। रामनाथ कोविंद ने पूछा कि उसी स्थान पर इतना भव्य मन्दिर क्यों बन रहा है तो आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भगवान राम की बारात दूसरी रात को इसी स्थान पर रुकी थी। प्रस्तावित अयोध्या-जनकपुर मार्ग भी मन्दिर को स्पर्श करता हुआ गुजर रहा है।
राष्ट्रपति को महावीर मन्दिर प्रकाशन की पुस्तक तुलसी-साहित्य पर संस्कृत के अनार्स प्रबन्धों की छाया भेंट की गई। प्रो. रामतवक्या शर्मा लिखित इस पुस्तक के साथ घनश्याम दास हंस की पुस्तक लोना चालीसा भी संलग्न थी। राष्ट्रपति के साथ चल रहे अधिकारियों को भी महावीर मन्दिर की ओर से नैवेद्यम भेंट किया गया। महामहिम लगभग बीस मिनट मन्दिर में रहे और साढ़े नौ बजे वहाँ से विदा हुए।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है