पार्थिव शरीर वाहन की निःशुल्क सुविधा
Share Now
पटनावासियों के लिए पार्थिव शरीर वाहन की निःशुल्क सुविधा
पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर न्यास ने पटनावासियों के लिए दुःख की घड़ी में साथ देने का एक और संकल्प लिया है। पटनावासियों को घर में जब किसी परिजन की मृत्यु होती है, तो उनकी पहली चिन्ता होती है कि पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक कैसे ले जायें तथा मृत्यु के उपरान्त होने वाला कर्मकाण्ड कैसे सम्पन्न होगा?
इस दुःख की घड़ी में साथ निभाने के लिए महावीर मन्दिर के द्वारा संचालित अन्तिम यात्रा पार्थिव शरीर वाहन की निःशुल्क सुविधा का उद्घाटन बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद् के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार जैन के द्वारा किया गया। उन्होंने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, श्री प्रदीप जैन, श्री जियालाल आर्य, डा. एल. बी. सिंह, डा. विश्वजीत सान्याल, न्यामूर्ति पी. के. सिन्हा (अ.प्रा.), आदि गणमान्य लोगों की उपस्थित में इस वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्काल इस कार्य के लिए एक वाहन समर्पित किया गया है, किन्तु एक साल के अंदर इनवाहनों की संख्या 10 हो जायेगी। तत्काल पटना शहर के अंदर ही यह सुविधा दी गयी है, किन्तु इसका विस्तार बिहार के अन्य स्थानों के लिए भी किया जायेगा।
वाहन को बुलाने के लिए
- मोबाइल नं. 7859028517
- फोन – 0612-2223789 है
इस वाहन को बुलाने के लिए दो फोन संख्या जारी की गयी है। पहला फोन महावीर मन्दिर का है- 0612-2223789 तथा दूसरा मोबाइल नं. 7859028517 है। लोगों से अनुरोध किया जाता है कि मोबाइल संख्या पर सम्पर्क करें। यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो मन्दिर में इसकी सूचना दें।
वैदिक विधि से कर्मकाण्ड कराने की सुविधा की योजना
इस कार्यक्रम में महावीर मन्दिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि वर्तमान में अत्येष्टि एवं श्राद्ध-कर्म के लिए वैदिक पद्धति के अनुरूप पुरोहितों की खोज में बहुत असुविधा होती है, फलतः लोग आर्य समाज की विधि से चौथे दिन हवन कराकर श्राद्ध कर्म की इतिश्री मान लेते हैं। अब यह प्रमाण मिल गया है कि वैदिक पद्धति में चौथे दिन सुगम पद्धति से श्राद्ध किया जा सकता है। अतः महावीर मन्दिर वैदिक-पद्धति के अनुरूप श्राद्ध-पद्धति का प्रकाशन कर रहा है। शीघ्र ही अंत्येष्टि एवं सुगम विधि से श्राद्ध-कर्म के लिए प्रशिक्षित पुरोहित भी उपलब्ध कराने की योजना है।
Published on : 15-12-2019
Mahavir Temple Trust launches free hearse service in state capital
Hindustan Times ePaper: English Newspaper provide all latest news from India and world, current headlines, breaking news on business, sports, world and entertainment with exclusive Opinions and Editorials.
Published on : Dec 15, 2019, 08:40 AM IST
महावीर मंदिर से फ्री में पार्थिव शरीर वाहन देने की शुरुआत
महावीर मंदिर से फ्री में पार्थिव शरीर वाहन देने की शुरुआतपार्थिव शरीर वाहन का उद्घाटन करते बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन। साथ में हैं…
अंतिम यात्रा के लिए नि:शुल्क शववाहन देगा महावीर मंदिर
पटना : शनिवार को महावीर मंदिर की ओर से नि:शुल्क शववाहन की शुरुआत की गयी है. इसका नाम अंतिम यात्रा रखा गया है. इसका उद्घाटन बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने किया. दरअसल कई बार अस्पतालों में शववाहन की व्यवस्था नहीं
Newspaper View
null
बहुत ही पुण्य का कार्य और बहुत ही अच्छी पहल है।में हृदय से किशोर आदरणीय कुणाल जी को और महावीर मंदिर न्यास के सभी सदस्यों को नमन करती हूं, आभार व्यक्त करती हूं, धन्यवाद देती हूं। जय श्री राम 🙏