ड्रोन से पुष्पवृष्टि का ट्रायल हुआ, राम जन्म के समय दोपहर 12 बजे तीन ड्रोन बरसाएंगे फूल

ड्रोन से पुष्पवृष्टि का ट्रायल हुआ, राम जन्म के समय दोपहर 12 बजे तीन ड्रोन बरसाएंगे फूल, केवल दर्शन करने वाले भक्तों के लिए सुबह 7 बजे खुलेगा पूर्वी गेट, प्रसाद के साथ भोर 2 बजे से उत्तरी द्वार से प्रवेश रामनवमी को भगवान राम के प्राकट्य के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर में तीन ड्रोन से पुष्पवृष्टि आकर्षण का केंद्र होगी।










रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को दिल्ली से आयी ड्रोन एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने महावीर मन्दिर के ऊपर तीनों ड्रोन का ट्रायल किया। रविवार को मध्याह्न 11.50 से 12.20 बजे के बीच श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान तीनों ड्रोन महावीर मन्दिर के ऊपर और मन्दिर प्रांगण में स्थित रामलला के विशेष चित्र पर पुष्पवृष्टि करेंगे।
शनिवार को महावीर मन्दिर की ओर से रामनवमी की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने वीर कुंवर सिंह पार्क तक पैदल चलकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रसाद वाले भक्तों के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लगेगी कतार, मन्दिर के उत्तरी द्वार से प्रवेशमहावीर मन्दिर रामनवमी के अवसर पर भोर दो बजे से रात 12 बजे तक 22 घंटे खुला रहेगा।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि प्रसाद के साथ आनेवाले भक्त वीर कुंवर सिंह पार्क से पंक्तिबद्ध होकर महावीर मन्दिर तक पहुँचेंगे। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार होगी। मन्दिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से महिलाओं और पुरुषों के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उत्तरी प्रवेश द्वार भोर 2 बजे ही खोल दिया जाएगा।
रात्रि 12 बजे तक इस प्रवेश द्वार से भक्त प्रसाद के साथ महावीर मन्दिर में प्रवेश कर सकते हैं। हनुमान जी के दो विग्रहों एवं रामलला विग्रह के दर्शन के लिए पूर्वी गेट खुलेगा। ऐसे भक्त जो बिना प्रसाद और माला लिए सिर्फ दर्शन के लिए महावीर मन्दिर आएंगे, उन्हें सुबह 7 बजे इस दरवाजे से प्रवेश मिलेगा।
श्रीराम जन्मोत्सव, ध्वज पूजा आदि के लिए 10 बजे सुबह यह दरवाजा बंद हो जाएगा। फिर दोपहर 2 बजे से सिर्फ दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों के लिए पूर्वी द्वार खोल दिया जाएगा। दर्शन मात्र के लिए आनेवाले भक्त पंक्तिबद्ध होकर इस गेट से प्रवेश पा सकते हैं।
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna