महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
नवरात्रि के अवसर पर पूजा-प्रसाद की ऑनलाइन सुविधा
घर पर मिलेगा प्रसाद और सिन्दूर
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में भक्तों का प्रवेश शनिवार से बंद हो गया। लेकिन भक्तों को नैवेद्यम मिलता रहेगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थित सभी नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। शनिवार को निर्धारित अवधि में श्रद्धालुओं ने नैवेद्यम खरीदा और मंदिर के बाहर से ही महावीर हनुमान जी को निवेदित किया। सिन्दूर-सिंगार और महामृत्युंजय जाप जिसे मंदिर के अंदर केवल पूजारी करेंगे उसकी रसीद के लिए निकास द्वार के पास काउंटर खोला गया है। जियो टीवी पर ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं।
नवरात्रि के अवसर पर पूजा और प्रसाद की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का लाभ अभी पटना के निवासी ले सकते हैं। google pay के माध्यम से फोन नं 9334467800, Naivedyam Division पर 500 रुपये की राशि का भुगतान करेंगे और वाट्सएप नंबर 9334468401 पर अपना नाम, पिता का नाम, गोत्र, अराध्य देवी/देवता का नाम और पता भेजेंगे। महावीर मंदिर के पूजारी भक्त का नाम, गोत्र आदि के साथ संकल्प कर संबंधित अराध्य की पूजा करेंगे और एक किलो नैवेद्यम प्रसाद सिन्दूर आदि के साथ भक्त के पते पर भेज दिया जाएगा।
Motihari District mein Navedyam prasad mil sakta hai Kya
ji ha : link par jaye : https://mahavirmandirpatna.org/naivedyam-bookings.php
Yes! But Çause of lockdown Temporarily Service unavailable. Let us know after lockdown ends.
Mandir prasad (navadayam) ko v swiggy aur zomato jaise rider company se connect kiya jaye jissey ki mandir ka prasad savi patna basi ko mil sakey. 🙏
https://mahavirmandirpatna.org/naivedyam-bookings.php
Loving the info on this web site, you have done great job on the content.