महावीर हृदय रोग अस्पताल में 11 निःशुल्क हार्ट सर्जरी 9 बच्चों के दिल की धड़कन ठीक हुई

महावीर हृदय रोग अस्पताल में हृदय की जन्मजात बीमारियों के इलाज की रफ्तार बढ़ने लगी है। फरवरी महीने में 11 हृदय रोगियों का सफल ऑपरेशन हुआ। इनमें 9 बच्चे और 2 वयस्क शामिल हैं। सभी आॅपरेशन निःशुल्क किए गए। अस्पताल के निदेशक और एम्स दिल्ली के पूर्व हार्ट सर्जन डॉ किशोर जोशी ने यह जानकारी दी। बुधवार को तीन मरीजों को सफल ऑपरेशन के बाद छुट्टी मिल गई।

भागलपुर से आए चार साल के शहादत अंसारी के फेफड़ों में खून नहीं पहुँच पा रहा था। आॅपरेशन द्वारा रूकावट को दूर कर रक्त प्रवाह सुचारू किया गया। पटना के राजा बाजार इलाके की 16 वर्षीय मुस्कान के हृदय में छेद था। सर्जरी के द्वारा उसे बंद किया गया। अब मरीज का बाल्व सुरक्षित हो गया है। पटना के ही एक साल के बच्चे अरव राज की ओपन हार्ट सर्जरी की गई। इसके पहले एंजियोप्लास्टी से ठीक हुए दो वयस्क मरीजों को डिस्चार्ज किया गया
महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे