डाॅ एन आर बिश्वास महावीर वात्सल्य अस्पताल के नये निदेशक
डाॅ एन आर बिश्वास महावीर वात्सल्य अस्पताल के नये निदेशक महावीर हार्ट हॉस्पीटल की भी जिम्मेदारी इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आठ वर्षों तक निदेशक रहे डाॅ निहार रंजन बिश्वास महावीर वात्सल्य अस्पताल के नये निदेशक बनाये गये हैं।
उनके पास महावीर हार्ट हॉस्पीटल का प्रभार भी होगा। प्रो बिश्वास ने सोमवार को अपराह्न में महावीर वात्सल्य अस्पताल में अपना कार्यभार संभाल लिया। महावीर वात्सल्य अस्पताल के निर्वर्तमान निदेशक और पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ एस एन सिन्हा को महावीर आरोग्य संस्थान का निदेशक बनाया गया है। इसी साल जनवरी में पूर्व आईएएस अधिकारी डाॅ एससी मिश्रा के निधन से महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक का पद खाली था।
महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डॉ विमल विभाकर कार्यकारी निदेशक के प्रभार में थे। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने डॉ एन आर बिश्वास को नयी जिम्मेवारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष जस्टिस पी के सिन्हा, महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह ने महावीर वात्सल्य अस्पताल पहुंचकर डाॅ एन आर बिश्वास को बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ एस एन सिन्हा, डाॅ लखीन्द्र प्रसाद के अलावा अस्पताल के डाॅक्टर और कर्मचारी मौजूद थे। डाॅ एन आर बिश्वास इसी वर्ष 31 मई को दिल्ली एम्स में फार्माकोलाॅजी विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए हैं।
डाॅ बिश्वास फरवरी 2014 से फरवरी 2022 तक आईजीआईएमएस, पटना के निदेशक रहे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मई 1992 में दिल्ली एम्स में सहायक प्राध्यापक के रूप में की थी।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है