महावीर वात्सल्य अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें भेंट की गई
महावीर वात्सल्य अस्पताल को मिले तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें भेंट की गई। मिशन जिंदगी कार्यक्रम के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के एपेक्स मेंबर डाॅ पंकज कश्यप और रूरल समन्वयक नीतीन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा को ब्रिटेन से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीनों को सौंपा। दस किलोग्राम क्षमता की इन मशीनों में से प्रत्येक से एक बार में सात से आठ घंटे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। आर्ट ऑफ लिविंग के नीतीन शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। करोना संक्रमण के संभावित तीसरे दौर में बच्चों में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल महावीर वात्सल्य को 10 लीटर के तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदान किये गये। अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा ने इस मौके पर इंग्लैंड स्थित अप्रवासी भारतीय अभिषेक जी का खास तौर से आभार प्रकट किया जिनके सौजन्य से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स की व्यवस्था की गई। डॉ सिन्हा ने बताया कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में गरीब मरीजों के इलाज में विशेष रियायत की जाती है। कोरोना के कारण अपने परिजनों को खोने वाले एक अत्यंत गरीब बच्चे का पचास हजार रुपये से अधिक के इलाज का बिल माफ कर दिया गया। अस्पताल में सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन और नवजात बच्चों के अटेंडेंट को भी निःशुल्क भोजन दिया जाता है आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशासक तुंगभद्र ने बताया कि इस करोना काल में बिहार के अनुमंडलीय अस्पतालों को भी ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अब तक संस्था की ओर से गया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर, बेतिया , समस्तीपुर, बेगूसराय, मुरलीगंज, गोपालगंज के अनुमंडलीय अस्पतालों को 60 से भी अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स, 250 से भी अधिक ऑक्सीमीटर, मास्क एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराये जा चुके हैं।करोना ग्रसित लोगों को शहरों तथा गाँवों में भोजन, दवाई, राशन, ऑक्सीजन आदि की नि:शुल्क सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही संस्था की तरफ से वर्चुअल प्राणायाम और ध्यान का भी शिविर लगातार चलाया जा रहा है।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं