गुरुवार से मिलेगा महावीर मन्दिर का प्रसिद्ध नैवेद्यम
गुरुवार से मिलेगा महावीर मन्दिर का प्रसिद्ध नैवेद्यम
पटना के महावीर मन्दिर का विशेष प्रसाद नैवेद्यम गुरुवार से भक्तों को सुलभ हो सकेगा। महावीर मन्दिर प्रबंधन ने सरकार की गाइडलाइन और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मन्दिर के नैवेद्यम काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया है। लंबे अंतराल के बाद इस गुरुवार को नैवेद्यम काउंटर खुलेंगे। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक नैवेद्यम काउंटर खुले रहेंगे। सरकार के निर्णय के आलोक में महावीर मन्दिर भक्तों के लिए अभी बंद रहेगा। मन्दिर के प्रवेश द्वार के निकट अवस्थित नैवेद्यम काउंटरों से नैवेद्यम लेकर भक्त बाहर से ही अपने अराध्य हनुमान जी को निवेदित कर सकते हैं। पांच मई को बिहार में लाॅकडाउन लगने के बाद से महावीर मन्दिर के नैवेद्यम काउंटर अब तक बंद थे। कुल 50 दिनों तक भक्तों के लिए अनुपलब्ध रहने के बाद अब एक दिन के अंतराल पर ही सही नैवेद्यम भक्तों को सुलभ हो सकेगा।
हाल ही में भारत सरकार के एफएसएसआई की ओर से नैवेद्यम को प्रतिष्ठित भोग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। देश के कुछ चुनिंदा मन्दिरों के प्रसाद को ही यह प्रमाण पत्र दिया गया है। भोग सर्टिफिकेट कड़े मानकों जैसे स्वच्छता, गुणवत्ता, बनाने की विधि, हाइजिनिक कंडीशन, स्वाद, लगने वाली खाद्य सामग्री आदि को कई दौर में परखने के बाद मानकों पर खरा उतरने पर दिया जाता है। महावीर मन्दिर के नैवेद्यम की भक्तों में खासी लोकप्रियता है। देशी गाय के शुद्ध घी में तिरुपति के कुशल कारीगरों द्वारा नैवेद्यम तैयार किया जाता है। इसके बनाने की अपनी खास विधि है। महावीर मन्दिर के काउंटरों पर ही नैवेद्यम मिलता है। सामान्य दिनों में महावीर मन्दिर खुला रहने पर मासिक औसतन 80 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री होती है।
जय महावीर
जय हनुमान
कृपानिधान