महावीर मन्दिर में फूलों की आसमानी बारिश के बीच प्रकट हुए रामलला
भए प्रकट कृपाला दीन दयाला……
महावीर मन्दिर में फूलों की आसमानी बारिश के बीच प्रकट हुए रामलला
भोर दो बजे से लंबी कतार में पहुंचे 3 लाख भक्त, 20 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री
भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी के दो विग्रहों वाले प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में रामनवमी महोत्सव का नजारा देखने लायक था। रविवार अहले सुबह 2 बजे ब्रह्म मुहूर्त की प्रथम वेला में महावीर मन्दिर का पट खुलते आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार शाम 6 बजे से ही पंक्तियों में लगे भक्तों को घंटों प्रतीक्षा के बाद अपने आराध्य के दर्शन हुए।
सबसे पहले जागरण आरती हुई। सामान्य दिनों में महावीर मन्दिर में प्रातः 5 बजे होनेवाली आरती में नियमित आनेवाले भक्त विशेष रूप से उपस्थित थे। जागरण आरती के बाद महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक लंबी लाइन में लगे भक्तों के प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह 10 बजे महावीर मन्दिर प्रांगण में पंडित जटेश झा जी और पं भवनाथ झा के द्वारा रामनवमी की मुख्य पूजा शुरू हुई।
यजमान महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल थे।प्रांगण स्थित मुख्य ध्वज, प्रथम तल पर पूर्वी-दक्षिणी भाग में शनि भगवान के निकट स्थित ध्वज और सामूहिक ध्वज स्थल स्थित ध्वज क्रमशः बदले गए। इस बार 129 भक्तों की ओर से महावीर ध्वज की रसीद कटाई गई थी। इन भक्तों के महावीर ध्वज की भी पूजा उनके नाम, गोत्र आदि के साथ हुई। मध्याह्न 12 बजते ही रामलला का प्राकट्य हुआ।
आचार्य किशोर कुणाल ने रिमोट के जरिए रामलला के विशेष चित्र का अनावरण किया। आसमान से तीन ड्रोन से फूलों की वर्षा हुई। लगभग आधे घंटे तक हुई पुष्पवृष्टि से ऐसा लगा जैसे देवलोक से देवता गण भगवान राम के पृथ्वी लोक अवतरण के अवसर पर उनका नमन-अभिनन्दन कर रहे हों।
महावीर मन्दिर और बिहार के इतिहास में पहली बार मन्दिर के ऊपर ड्रोन से पुष्पवृष्टि की गई। इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। भगवान राम के प्राकट्य के बाद आरती हुई। भक्तों से अटे पड़े महावीर मन्दिर में दिनभर जयश्री राम का जयघोष होता रहा।
मध्याह्न आरती के पूर्व भगवान को 108 किलो के नैवेद्यम का विशेष भोग लगा, जिसे भक्तों के बीच वितरित किया गया। रामनवमी के अवसर पर भगवान को अर्पित विशेष रोट प्रसाद भी निकास द्वार से निकल रहे भक्तों को दिया गया। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महावीर मन्दिर के ऊपरी तल स्थित संस्कार मंडप में दो अप्रैल से कलश स्थापन और बाल्मीकि रामायण एवं रामचरितमानस के नवाह पाठ का आयोजन किया गया था।
रामनवमी के दिन रविवार को रात्रि लगभग 9 बजे हवन के साथ नौ दिवसीय नवाह पाठ का विधिवत समापन हुआ।
3 लाख भक्त, 20 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री
महावीर मन्दिर में रामनवमी का उत्सव कोरोना गतिरोध के कारण दो वर्षों बाद हुआ। इसलिए भक्तों में उत्साह इस बार ज्यादा दिखा। बिहार के विभिन्न जिलों समेत पटना के ग्रामीण इलाकों और राजधानी के विभिन्न मुहल्लों से भक्तों का समूह आ रहा था। बच्चे, नवजवान, महिलाएं, बुजुर्ग सभी भक्ति के समुन्दर में गोते लगा रहे थे।
महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक भक्तों के लिए पेयजल, शरबत आदि के इंतजाम थे। महावीर मन्दिर की ओर से पंडाल, पंखे, लाइट आदि की व्यवस्था की गई थी। वीर कुंवर सिंह पार्क में भक्तों के बैठने की व्यवस्था थी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी की पूरी व्यवस्था में महावीर मन्दिर न्यास की ओर से 500 से अधिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, कर्मचारी और निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।
महावीर मन्दिर की ओर से निकास द्वार के समीप चिकित्सा शिविर लगाया गया था। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल आदि के चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों आदि को दवा और एंबुलेंस के साथ वहां तैनात किया गया था। महावीर मन्दिर की ओर से यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क थी।
महावीर मन्दिर के प्रवेश द्वार के निकट, वीर कुंवर सिंह पार्क तक के भक्त मार्ग और वीर कुंवर सिंह पार्क में कुल 10 नैवेद्यम काउंटर बनाये गये थे। रात्रि 12 बजे महावीर मन्दिर का पट बन्द होने तक लगभग 20 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री का आकलन किया गया है। इस दौरान लगभग 3 लाख भक्तों के महावीर मन्दिर में आने का अनुमान है।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है