धर्म को मानव सेवा का माध्यम बनाने वाला पटना का प्रसिद्ध महावीर मन्दिर एक मिसाल
धर्म को मानव सेवा का माध्यम बनाने वाला पटना का प्रसिद्ध महावीर मन्दिर एक मिसाल है। 1983 में पटना के सीनियर एसपी रहते किशोर कुणाल ने पटना जंक्शन पर स्थित छोटे से किन्तु प्राचीन महावीर मन्दिर का पुनर्निर्माण कराया तो किसी को तब शायद ही एहसास होगा कि इससे जनकल्याण के इतने काम होंगे।
पांच साल बाद ही जनवरी 1989 में महावीर आरोग्य संस्थान की शुरुआत हो गई। विजन था लोगों को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज करना। पटना के किदवईपुरी में किराये के मकान से ओपीडी सेवा के साथ शुरुआत हुई। कालान्तर में संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस डाॅ एससी मिश्रा की देखरेख में कंकड़बाग में अपना भवन व परिसर हुआ। 20 विभागों की ओपीडी, 60 बेड की भर्ती सुविधा, आईसीयू और चार अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर। प्रतिदिन 500 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं। पैथोलाॅजी से लेकर सिटी स्कैन तक जांच की सारी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों से लगभग आधे दरों पर। हाल ही में जांच की सभी सुविधाओं के साथ महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रो इन्टेरोलाॅजी खुला है। पेट एवं लीवर की सभी बीमारियां का इलाज यहाँ एक छत के नीचे होता है।
इसी परिसर में आंखों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल महावीर नेत्रालय संचालित है। यह 2006 में शुरू हुआ। यहां प्रतिदिन औसतन दो सौ से ज्यादा मरीज आते हैं। 16 साल तक के बच्चों की आंखों का इलाज निःशुल्क होता है। बड़ों का एकदम रियायती दरों पर। रेटिना, लो विजन सहित सारे जटिल मरीजों का इलाज और ऑपरेशन यहाँ होता है। बिहार के सुदूर जिलों और नेपाल तक के मरीज यहाँ आते हैं। सालाना छह हजार आंखों के ऑपरेशन यहाँ होते है।
तब के अविभाजित बिहार में कैंसर मरीजों की संख्या और इलाज के राज्य में कोई सुविधा नहीं देख महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कैंसर अस्पताल खोलने की ठानी। वर्ष 1998 में पटना के फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान खुला। आज की तारीख में टाटा मेमोरियल संस्थान मुंबई के बाद यह कैंसर के इलाज का सबसे बड़ा अस्पताल है। 618, बेड, 11 ऑपरेशन थियेटर, 112 डाॅक्टर समेत 850 कर्मी।
कैंसर की जांच और इलाज के सारे अत्याधुनिक उपकरण से सुसज्जित महावीर कैंसर संस्थान में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है। 46 हजार से ज्यादा ऑपरेशन हो चुके हैं। भारत के दूसरे राज्यों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश तक के मरीज यहाँ आते हैं। 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज निःशुल्क होता है। बाकी का रियायती दरों पर। गरीबों को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ।
अस्पताल की ओर से सभी भर्ती मरीजों को सुबह नाश्ता के साथ दोनों समय भोजन निःशुल्क दिया जाता है। परिजनों के ठहरने के लिए महावीर मन्दिर न्यास ने धर्मशाला और शेड बनवाए हैं जहां 300 परिजनों के ठहरने की व्यवस्था है। पटना जंक्शन से महावीर कैंसर संस्थान आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा। अंतिम यात्रा के लिए निःशुल्क वाहन आदि।
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित चौथा अस्पताल है महावीर वात्सल्य अस्पताल। पटना के एलसीटी घाट पर गंगा की उमड़ती लहरों के किनारे नवजात और छोटे बच्चों के इलाज का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल। 2006 में शुरुआत हुई। 100 बेड और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उत्तर भारत में बच्चों के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार। समय से पूर्व जन्मे बच्चों के लिए 20 बेड का प्री टर्म एनआईसीयू यानी नीकू। बच्चों का यहाँ 24 घंटे इलाज होता है। कई जटिल मामले दूसरे राज्यों और नेपाल तक से आते हैं।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग भी यहां है। प्रसव से लेकर जटिल ऑपरेशन तक की सुविधा है। लेप्रोस्कोपिक और एडवांस सर्जरी भी होती है। कई जगहों से रेफर मामले भी आते हैं। महावीर वात्सल्य अस्पताल में मेडिसिन समेत कुछ दूसरे विभाग भी हैं। प्रतिदिन औसतन दो सौ मरीज यहाँ आते हैं।
महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन की छठी मंजिल पर महावीर हार्ट हास्पीटल संचालित होता है। यहां 18 साल तक के बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद का आॅपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है। बड़ों के ऑपरेशन और इलाज रियायती दरों पर होता है।
इसके अलावा महावीर मन्दिर न्यास द्वारा नर्सिंग और पारा मेडिकल संस्थान भी संचालित किए जा रहे हैं। महावीर मन्दिर द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन दिया जाता है। इसके अलावा गरीब मरीजों के इलाज के लिए दरों में छूट दी जाती है। एकदम असहाय मरीजों का इलाज निःशुल्क होता है।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है