संत रविदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा महावीर मन्दिर – जनक राम

संत रविदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा महावीर मन्दिर – जनक राम
महावीर मन्दिर में संत शिरोमणि रविदास जयन्ती समारोह
खान एवं भूतत्व मंत्री ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
महावीर मन्दिर में विगत वर्षों की भांति संत रविदास जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ।








मुख्य अतिथि खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम और महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर प्रांगण में स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माघ पूर्णिमा के दिन आयोजित जयंती समारोह में जनक राम ने कहा कि महावीर मन्दिर संत रविदास के संदेश को जनमानस तक पहुंचा रहा है।
संत शिरोमणि के बताए रास्ते का अनुकरण करते हुए महावीर मन्दिर समाज में समरसता फैला रहा है। जनक राम ने कहा कि रविदास ने अपना जीवन समाज में समानता और समरसता कायम करने में खपा दिया। आज से 700 साल पहले समाज में बराबरी का भाव जगाना असाधारण कार्य था।
जनक राम ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में धर्म के क्षेत्र में बड़ा काम हो रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने मुख्य अतिथि को विराट रामायण मन्दिर का प्रतीक चित्र भेंट किया। अपने संबोधन में किशोर कुणाल ने कहा कि विराट रामायण मन्दिर का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।
अयोध्या से जनकपुर तक राम-जानकी मार्ग के बीचो-बीच बन रहा विराट रामायण मन्दिर 270 फीट ऊंचाई वाला विश्व में सबसे ऊंचा मन्दिर होगा। आचार्य किशोर कुणाल ने अपनी पुस्तक दलित देवो भव से उद्धृत कविता का पाठ किया। यह कविता संत रविदास की कविता बेगमपुर के आधार पर लिखी गई है। किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मन्दिर बिहार का पहला और देश के चुनिंदा मन्दिर में है जहां धर्म को परोपकार से जोड़ा गया है। कार्यक्रम के आखिर में मन्दिर परिसर में गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर संत घनश्याम दास हंस ने अपनी रचना शबरी की कुछ पंक्तियों का पाठ किया।
जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का संविधान संत रविदास जी के विचारों पर आधारित है। महावीर मन्दिर से पिछले पांच दशकों से जुड़े डा आर आर प्रसाद उर्फ राजा साहब ने महावीर मन्दिर द्वारा चलाए जा रहे परोपकारी कार्यों की चर्चा की। लेफ्टिनेंट जेनरल ए के चौधरी ने विराट रामायण मन्दिर के संबंध में बताया। इस अवसर पर पटना के पूर्व जिला जज और विराट रामायण मन्दिर परियोजना के निदेशक वी एन मिश्रा ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव राम ने किया। मंच संचालन विवेक विकास ने किया।
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna