ठंढ में ठिठुरते बेसहारा लोगों को महावीर मन्दिर बांट रहा कंबल

ठंढ में ठिठुरते बेसहारा लोगों को महावीर मन्दिर बांट रहा कंबल
शुक्रवार रात्रि पटना की सड़कों के किनारे सोए 219 गरीबों को मिला कंबल। एक हजार कंबल बांटे जाएंगे।
पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मन्दिर ने कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते बेसहारा लोगों को निःशुल्क कंबल देने का बीड़ा उठाया है। शुक्रवार की रात महावीर मन्दिर की दो टीमें पटना की सड़कों पर कंबल बांटने निकली। एक टीम रेडियो स्टेशन से शुरू कर गायघाट तक गयी। रास्ते में सड़क किनारे सोते हुए जो भी दिखा उसको कंबल दे दिया गया। दिनभर मेहनत मजदूरी कर गहरी नींद में सो रहे कई लोगों के शरीर पर कंबल रखकर टीम आगे बढ़ गई। दूसरी टीम गांधी मैदान के चारों ओर सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सो रहे रिक्शा-ठेला चालक आदि को कंबल बांटते हुए बांस घाट तक गयी। दोनों टीमों ने पहले दिन कुल मिलाकर 219 कंबल बांटे।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मन्दिर की ओर से एक हजार कंबल बांटे जाने हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन से समन्वय कर पटना के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे सोने वाले बेघर लोगों को कंबल बांटे जा रहे हैं। महावीर मन्दिर की ओर से प्रत्येक वर्ष जाड़े में गरीब लोगों को निःशुल्क कंबल दिया जाता है। इस वर्ष पहली बार सड़कों पर बेसहारा लोगों को खोज कर कंबल दिया जा रहा है।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की आय से भगवान की पूजा-अर्चना के अलावा गरीब-लाचार लोगों की सेवा के कार्य किए जाते हैं। नर सेवा के साथ नारायण सेवा महावीर मन्दिर का ध्येय है। पटना में महावीर मन्दिर की ओर से पांच अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है जहां रियायती दरों पर गुणवत्ता इलाज किया जाता है। पिछले कोरोना काल में जब ऑक्सीजन के लिए हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई थी तब महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन मुहैया कराया गया।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं