महावीर मन्दिर द्वारा संचालित वेदविद्यालय में प्रवेश विषयक अधिसूचना
पाणिनि प्रज्ञा पीठम् , श्री महावीर मन्दिर, पटना रेलवे स्टेशन के समीप,पटना -800001 (बिहार) में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान,उज्जैन (शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था द्वारा अनुमोदित )में श्रुति परम्परा के अनुसार वेदों के सस्वर अध्ययन हेतु वेद भूषण प्रथा वर्ष में छात्रों के प्रवेश के संबंध में।
पटना रेलवे स्टेशन के निकट बिहार तथा भारत राष्ट्र के अतिप्रसिद्ध श्री महावीर मन्दिर के द्वारा भारतीय संस्कृति को संप्रसारित करने के लिए वैदिक गुरुकुलीय पद्धति के अनुसार वेदों के सस्वर पाठों का अध्ययन –अध्यापन का विशेष अवसर आप अपने सन्तान को दे सकते है।
मन्दिर द्वारा संचालित वैदिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में श्रुति परम्परा के अनुरूप वेदों के सस्वर अध्ययन हेतु वेद भूषण प्रथम वर्ष (कक्षा छठी Class VI) में प्रवेश आवेदन दिनांक 17/07/2024 से 20/07/2024, शाम 7 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
वेदविद्यालय में वेद भूषण प्रथा वर्ष में प्रवेश लेने हेतु छात्र को निम्न अभिलेखों (documents) की आवश्यकता होगी :
- कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण अंकसूची (mark sheet),विद्यालय स्थानान्तरण(School Leaving Certificate) की मूल एवं छायाप्रति । साथ ही 5वीं के समकक्ष लिखने पढने की योग्यता(हिन्दी /अंग्रेजी/गणित/सामान्य ज्ञान) हो।
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (सरकारी प्राधिकार द्वारा प्रदत्त), आधार कार्ड प्रति एवं पूर्व अध्ययन अंक प्रति जांच हेतु संलग्न करना अत्यन्त अनिवार्य है।
- छात्र की वेद विद्यालय परम्परा में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा 13 वर्ष (जून,2024 )मान्य होगी ।
- छात्र का नवीनतम रंगीन छाया चित्र।
वेद छात्र के रूप में प्रवेश लेने पर, सभी वैदिक छात्रों को स्कूल में निःशुल्क भोजन, आवास और शिक्षा मिलेगी।
माता-पिता को अपने बच्चे के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों और अपने आधार कार्ड की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री महावीर मंदिर के सचिव /अधीक्षक को एक आवेदन जमा करना होगा। आवेदन डाक द्वारा श्री महावीर मन्दिर,पटना रेलवे स्टेशन के समीप,पटना -800001 (बिहार) को या ईमेल द्वारा mahavirmandir@gmail.com पर भेजा जा सकता है, या माता-पिता इसे 20/07/2024 की अंतिम तिथि तक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।
इस विद्यालय में सभी हिन्दु विद्यार्थियों का नामांकन सम्भव होगा।
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ……डाउनलोड आवेदन पत्र !!
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है