रामायण शोध संस्थान के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं
रामायण शोध संस्थान
(महावीर मन्दिर,पटना की इकाई)
आवेदनपत्र डाउनलोड करें। Click here to download…
रामायण शोध संस्थान की ओर से रामायण के विविध विषयों पर शोध करने के लिए निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं । ये पद पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होंगे।
पदों का विवरण निम्नलिखित है-
(क) – 2(दो) वरिष्ठ अनुसन्धान सहायक –
मानदेय : रु 30,000 /- प्रति माह समेकित।
आवश्यक योग्यता:
1.संस्कृत भाषा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री
या समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि।
2. शोध-प्रकाशन के क्षेत्र में दो साल का प्रासंगिक अनुभव ।
3. कंप्यूटर अनुप्रयोग का बुनियादी ज्ञान।
(ख ) – 2(दो) कनिष्ठ अनुसन्धान सहायक –
मानदेय : रु 25,000 /- प्रति माह समेकित।
आवश्यक योग्यता -1. संस्कृत में स्नातकोत्तर या समान उपाधि से अलंकृत
2.संस्कृत और हिंदी में अच्छा लिखित और मौखिक संचार कौशल।
3. कंप्यूटर अनुप्रयोग का बुनियादी ज्ञान।
(ग) – 1 (एक) अनुवाद सहायक
मानदेय : रु 20,000 /- प्रति माह समेकित।
आवश्यक योग्यता – 1. हिन्दी या संस्कृत में स्नातकोत्तर या समान उपाधि से अलंकृत
2.संस्कृत और हिंदी में अच्छा लिखित और मौखिक संचार कौशल।
3.MS Office में प्रवीणता।
(घ) 1 (एक) प्रुफ रीडर – संस्कृत / हिन्दी/ अँग्रजी में से किन्हीं दो भाषाओं की प्रुफ-रीडिंग का न्यूनतम पाँच वर्षीय अनुभव।
मानदेय – रु 20,000 /- प्रति माह समेकित।
कुछ शोधकर्ताओं को अयोध्या -शाखा में भी रहकर शोध करना पड़ सकता है। योग्यव्यक्तियों को साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया जायेगा।
आवेदक अपने आवेदन विस्तृत विवरण के साथ 15 जुन,2023 तक महावीर मन्दिर, पटना रेलवे स्टेशन के समीप,पिन : 800001 के पते पर अवश्य भेजें। email id – ramayansodhsansthan@gmail.com
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है