एक मिनट केयर नवजात शिशु का जीवन बदल सकता है
एक मिनट केयर नवजात शिशु का जीवन बदल सकता है : डाॅ भूपेन्द्र महावीर वात्सल्य अस्पताल में फस्ट गोल्डेन मिनट प्रोजेक्ट कार्यशाला 32 डाॅक्टर और नर्सों को प्रशिक्षण एक मिनट का सही केयर नवजात शिशु का जीवन बदल सकता है।
जन्म के बाद पहले एक मिनट में बच्चा यदि नहीं रोया तो सही देखभाल से उसका जीवन बचाया जा सकता है। महावीर वात्सल्य अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राध्यापक और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स की बिहार शाखा के अध्यक्ष डाॅ भूपेन्द्र नारायण ने यह बात कही।
फस्ट गोल्डन मिनट प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में महावीर वात्सल्य अस्पताल के कुल 32 चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। पटना एम्स के शिशु रोग विभाग के डाॅक्टर चन्द्रमोहन और नवजात शिशु रोग विभाग के हेड डाॅ भावेश के अलावा महावीर वात्सल्य अस्पताल के शिशु रोग विभाग के हेड डाॅ बिनय रंजन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक पांडेय ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ एस एन सिन्हा, डाॅ मधु सिन्हा , डाॅ चंदन, डाॅ अमित, डाॅ प्रेम, डाॅ राकेश, डाॅ रणदीप, सिस्टर सरोजनी आदि मौजूद थे। नवजात का शीघ्र स्तनपान जरूरी प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डाॅ बिनय रंजन ने कहा कि जन्म के बाद बच्चे का पहला एक मिनट लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है। उस एक मिनट में बच्चा यदि नहीं रोया तो उसे जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन, वार्मर आदि की जरूरत होती है। उसके बाद बच्चे की हालत स्थिर होते ही यथाशीघ्र उसे उसकी मां के पास भेजना चाहिए।
जन्म के तुरंत बाद स्तनपान नवजात शिशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। डाॅ विवेक पांडेय ने कहा कि इस एक मिनट का सही केयर नवजात को नहीं मिलने पर वह अपंग, मंद बुद्धि आदि हो जाता है। पटना एम्स के डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने कहा कि लाइफ में यही एकमात्र मौका है जब आप एक मिनट देकर किसी का जीवन बचा सकते हैं।
महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ एस एन सिन्हा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला के आयोजन से नवजात शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स और नेशनल नियोन्टोलाॅजी फोरम ने मिलकर बेसिक एन आर पी प्रोग्राम के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया था।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है