रविवार को महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हाॅस्पीटल की शुरुआत
महावीर वात्सल्य अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और आचार्य किशोर कुणाल करेंगे उद्घाटन अत्याधुनिक मशीनों से आंखों का होगा इलाज
महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन में महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हाॅस्पीटल रविवार 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय संयुक्त रूप से आंखों के इस विशिष्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
रोटरी 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतीम बनर्जी इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। रोटरी पाटलिपुत्र के सहयोग से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस अस्पताल को तैयार किया गया है। महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा ने बताया कि नया आई हाॅस्पीटल महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन की चौथी मंजिल पर शुरू किया जा रहा है।
इसके शुरू होने पर महावीर वात्सल्य अस्पताल में आंखों के ओपीडी से लेकर ऑपरेशन और चश्मा तक चौथी मंजिल पर उपलब्ध रहेंगे। ऑपरेशन के लिए मरीज भी वहीं डेडिकेटेड वार्ड में भर्ती होंगे। महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हाॅस्पीटल के शुरू होने पर महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आई का अलग ओपीडी नहीं होगा।
महावीर वात्सल्य अस्पताल के आई विभाग के हेड डाॅ अभिषेक गोलवारा ने बताया कि नये आई हाॅस्पीटल में अत्याधुनिक मशीनों से आंखों का इलाज होगा। ग्लूकोमा के इलाज के अलावा रेटिना की भी जांच अत्याधुनिक मशीन से होगी। रेटिना का ऑपरेशन महावीर नेत्रालय अस्पताल में होगा।
डाॅ गोलवारा ने बताया कि महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हाॅस्पीटल में सभी तरह की सर्जरी फेको विधि से होगी। नया अस्पताल पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगा। इसमें आई ओपीडी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 6 बेड का आई वार्ड, ऑप्टिकल शाॅप आदि सुविधाएं होंगी। यहां रियायती दरों पर चश्मे दिये जाएंगे। पूर्ण स्वचालित मशीन से चश्मे के नंबर की जांच होगी।
महावीर अस्पतालों में रोटरी का चौथा प्रोजेक्ट
रोटरी ग्लोबल ग्रांट्स के चेयरमैन बिपिन चाचान ने बताया कि महावीर मन्दिर न्यास के अस्पतालों में रोटरी क्लब का यह चौथा प्रोजेक्ट है। महावीर आरोग्य संस्थान में डायलिसिस सेंटर, महावीर वात्सल्य अस्पताल में ब्लड बैंक विथ सेपरेटर और महावीर हार्ट हॉस्पीटल में वेंटिलेटर और डायलिसिस मशीन स्थापित किया जा चुका है।
रोटरी पाटलिपुत्र के तत्कालीन अध्यक्ष शिल्पी चाचान के समय महावीर वात्सल्य अस्पताल में रोटरी के सहयोग से आई हाॅस्पीटल खोलने का निर्णय लिया गया था। इसमें 70 लाख की लागत से अत्याधुनिक मशीनें मंगाई गई हैं। सिविल कार्य आदि महावीर मन्दिर न्यास की ओर से कराये गये हैं।
कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपये की है। रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष जे पी तोदी ने बताया कि महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हाॅस्पीटल में मरीजों का इलाज और ऑपरेशन रियायती दरों पर होगा।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है