महावीर अस्पताल बिहार के मरीजों के लिए विश्वास के प्रतीक : अशोक चौधरी
महावीर आरोग्य संस्थान में पेट और लीवर की सभी बीमारियों का होगा इलाज
महावीर इन्स्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रो इन्ट्रोलाॅजी का उद्घाटन
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में पेट और लीवर की बीमारियों के इलाज के लिए नए विभाग महावीर इन्स्टिच्युट ऑफ गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी का उद्घाटन गुरुवार को भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने किया।
गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी विभाग में इन्डोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, आइसोफेजियल मैनोमेट्री, रेक्टल मैनोमेट्री, हाइड्रोजन ब्रेथ टेस्ट, कोलोनोस्कोपी, इआरसीपी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अशोक चौधरी ने कहा कि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित सभी अस्पताल मरीजों के लिए विश्वास के प्रतीक बन चुके हैं। आज के समय में जहां कई निजी अस्पताल सिर्फ व्यवसाय बन चुके हैं, महावीर अस्पतालों में सेवा भावना और मरीजों के समुचित इलाज का ध्येय प्रेरणा दायक है।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अपने संबोधन में कहा कि आनेवाले समय में ऐसी कई और नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित सभी अस्पताल धर्म को परोपकार से जोड़ने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए संचालित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में महावीर आरोग्य संस्थान महावीर मन्दिर न्यास का पहला अस्पताल है। महावीर अस्पतालों के निदेशक प्रमुख डॉ एससी मिश्रा ने स्वागत संबोधन में बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान की शुरुआत वर्ष 1988 में दो कमरों से हुई थी।
आज यहां ब्रेन की सर्जरी से लेकर हिप रिप्लेसमेंट तक हो रहे हैं। निकट भविष्य में नेफ्रोलाॅजी और यूरोलाॅजी का नया विभाग शुरू किया जाएगा। अभी महावीर आरोग्य संस्थान में 17 विभागों की ओपीडी और भर्ती सेवा उपलब्ध है। महावीर इन्स्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि राज्य के चुनिंदा अस्पतालों में ही पेट और लीवर रोग की पूरी जांच और इलाज की सुविधा है जिसमें अब महावीर आरोग्य संस्थान भी शामिल हो गया है।
नए विभाग में उनके साथ गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार और डॉ राजीव रंजन शामिल हैं। इस अवसर पर जस्टिस पी के सिन्हा, पद्मश्री डॉ शान्ति राय, डाॅ डी के श्रीवास्तव, डाॅ शशिभूषण वर्मा, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता गणपति त्रिवेदी, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा, महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंह, महावीर वात्सल्य अस्पताल के अपर निदेशक डाॅ लखीन्द्र प्रसाद, महावीर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग संस्थान के निदेशक डाॅ डी के रमण, महावीर वात्सल्य अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ उपेंद्र प्रसाद, महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डॉ विमल विभाकर आदि मौजूद थे। डाॅ विमल विभाकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है