आयुष्मान से सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण
|| महावीर आरोग्य संस्थान में औपचारिक उद्घाटन ||
आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण की सोमवार को विधिवत शुरूआत हो गई। महावीर आरोग्य संस्थान में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उप सचिव अमिताभ कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के 28 जिलों के कुल 50 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई है। महावीर आरोग्य संस्थान समेत पटना के 9 अस्पताल इसमें शामिल हैं।

बिहार सरकार की घोषणा के अनुसार टीकाकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। निजी अस्पताल सर्विस चार्ज के रूप में अधिकतम पचास रुपये तक ले सकते हैं। टीकाकरण के लिए निबंधन तत्काल या पहले दोनों हो सकता है। उप सचिव ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध कुल 233 अस्पतालों में से उन्हीं को कोविड टीकाकरण से जोड़ा जा रहा है जो इसकी अर्हता रखते हैं। इसके लिए निबंधन काउंटर, प्रशिक्षित मेडिकल टीम, आॅब्जर्वेशन रूम, आईसीयू आदि सुविधाएं जरूरी हैं। उन्होंने महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड टीकाकरण के इंतजाम का जायजा लेने के बाद कहा कि यहां बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं।

महावीर आरोग्य संस्थान आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध पहले दस अस्पतालों में शुमार है। संस्थान के महानिदेशक और बिहार के पूर्व राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ एस सी मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि तीस साल पहले रियायती दरों पर आम लोगों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा देने के उद्देश्य से महावीर आरोग्य संस्थान की नींव रखी गई थी। उद्घाटन समारोह में पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा, डीपीसी डॉ मनोज कुमार, आद्री के सत्येन्द्र कुमार, यूनिसेफ की फातिमा के अलावा महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डाॅ डीके रमन आदि मौजूद थे।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं