पैर से लाचार जयपाल सहनी का महावीर आरोग्य संस्थान में निःशुल्क इलाज
पैर से लाचार जयपाल सहनी का महावीर आरोग्य संस्थान में निःशुल्क इलाज
ऑपरेशन और दवाईयों का खर्च भी अस्पताल कर रहा वहन
महावीर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान ने मानवता की सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा भेजे गए अत्यंत गरीब मरीज के पैर की गंभीर बीमारी का इलाज अस्पताल की ओर से एकदम निःशुल्क किया जा रहा है। न कोई सरकारी सहायता न किसी संस्था का सहयोग। 31 मई को अस्पताल में भर्ती हुए महुआ, वैशाली के जयपाल सहनी का बायाँ पैर पुराने जख्म का इलाज नहीं होने से सड़ चुका है। काफी गरीबी का जीवन जी रहे जयपाल के पास न पहले दवाईओं और उपचार के पैसे थे न अब हैं। एक स्वयंसेवी संस्था ने महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को मरीज की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने महावीर आरोग्य संस्थान में निःशुल्क इलाज का प्रबंध कराया। संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एस सी मिश्रा ने बताया कि मरीज का हीमोग्लोबिन मात्र सात है। ऑपरेशन से पहले उसे तीन बोतल खून चढ़ाया जाएगा। शरीर के बाकी हिस्सों को बचाने के लिए उसके बाएं घुटने के नीचे का पूरा भाग काटकर हटाना होगा। जयपाल सहनी के बेड, नर्सिंग, दवाईयां और खाना भी अस्पताल की ओर से निःशुल्क दिया जा रहा है। उसके साथ उसकी देखभाल के लिए आए एक परिजन को भी अस्पताल की ओर से तीनों पहर निःशुल्क भोजन और नास्ता दिया जा रहा है। डॉ मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह तक इलाज के बाद मरीज ऑपरेशन के लायक हो सकेगा। पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है