पेशाब के रास्ते निकल रहा मल, महावीर वात्सल्य में होगा निःशुल्क ऑपरेशन
12 दिन के आर्यन का सहारा बने महावीर
पेशाब के रास्ते निकल रहा मल, महावीर वात्सल्य में होगा निःशुल्क ऑपरेशन
मधेपुरा जिले के भटगामा के अत्यंत निर्धन परिवार में 12 दिन पहले जन्मे आर्यन के पेशाब के रास्ते मल निकल रहा है। उसके टट्टी का रास्ता ही नहीं बना है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सोमू आनन्द ने पहल करते हुए महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल से संपर्क साधा। सोमवार को अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा ने बताया कि बच्चे का निःशुल्क आॅपरेशन होगा। महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यरत प्रख्यात शिशु रोग सर्जन डॉ ओम पूर्वे ने बताया कि टट्टी का रास्ता विकसित नहीं होने के कारण बच्चेे को पेशाब के साथ ही थोड़ा-थोड़ा टट्टी हो रहा है। नवजात होने के कारण अभी अस्थाई सर्जरी की जाएगी। बच्चे की हालत अच्छी नहीं है। उसे दवा, विटामिन और पानी आदि के जरिए ऑपरेशन के लायक तैयार किया जा रहा है। बुधवार को बच्चे का आॅपरेशन संभावित है। तीन महीने बाद फिर ऑपरेशन कर टट्टी का स्थाई रास्ता बनेगा। आर्यन को भर्ती कराने आए ग्रामीण शंभू झा ने बताया कि बच्चे के पिता पवन मूक बधिर हैं। मां भी विकलांग है। परिवार की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय है। ऐसे लाचार माता-पिता के पुत्र की जान बचाना सच्ची सेवा होगी। अब तो जैसे महावीर जी ने ही उन्हें सहारा दिया है।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं