महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में शुरू हुए निःशुल्क सर्जरी
कोरोना का पीक समाप्त होते ही महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में शुरू हुए आॅपरेशन
10 साल की जैनब के दिल के छेद का निःशुल्क आॅपरेशन
कोरोना का असर घटा तो अस्पतालों में अब सामान्य इलाज और ऑपरेशन होने लगे हैं। महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में कोरोना पीक के बाद पहली सर्जरी की गई। वह भी निःशुल्क। बिहारशरीफ की रहनेवाली दस साल की जैनब के दिल का छेद बंद किया गया। महावीर हार्ट हाॅस्पीटल के निदेशक और दिल्ली एम्स के पूर्व सर्जन डॉ किशोर जोशी ने बताया कि उसे सांस फूलने की समस्या थी। हृदय में जन्मजात छेद की बिमारी के कारण फेफड़ों में रक्त का संचार सामान्य नहीं था। परिणामस्वरूप उसकी शारीरिक वृद्धि भी सामान्य से कम थी। बच्ची का इलाज दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों में हुआ। अंततः महावीर हार्ट हास्पीटल में उसके हृदय में जन्मजात छेद का सफल ऑपरेशन हुआ। ठीक होने के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में 18 साल से कम उम्र के बच्चे बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद का आॅपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। बिहार में बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद का ऑपरेशन अभी सिर्फ पटना के एलसीटी घाट स्थित महावीर हार्ट हास्पीटल में ही हो रहा ह
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं