महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में 8 साल के शहनाज के हार्ट वाल्व की निःशुल्क सर्जरी
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हाॅस्पीटल में 8 वर्षीय शहनाज के हार्ट वाल्व की निःशुल्क सफल सर्जरी की गई है। महावीर हार्ट हाॅस्पीटल के निदेशक और दिल्ली एम्स के पूर्व सर्जन डाॅ किशोर जोशी ने बताया कि इतने कम उम्र के बच्चे की हार्ट वाल्व की सर्जरी बिहार में रेयर है। पटना के रहने वाले शहनाज को सांस फूलने की समस्या थी। उसके एवोर्टिक वाल्व में लीकेज था। इतने कम उम्र के बच्चे का हार्ट वाल्व बदलने पर आगे उसे परेशानी हो सकती थी। इसलिए बच्चे का हार्ट वाल्व ऑपरेशन के जरिए रिपेयर कर दिया गया। पूरी तरह से ठीक होने के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं