महावीर मन्दिर में संगीतमय श्री सीताराम विवाह उत्सव में झूमे भक्त
महावीर मन्दिर में संगीतमय श्री सीताराम विवाह उत्सव में झूमे भक्त
विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर महावीर मन्दिर में श्री सीताराम विवाह उत्सव झांकी की संगीतमय प्रस्तुति हुई। जनकपुर धाम से आयी आदर्श सीताराम विवाह महोत्सव मंडली के कलाकारों ने जनकपुर की फुलवारी में श्रीराम-सीता मिलन से प्रारंभ कर सिन्दुर दान तक संपूर्ण वैवाहिक विधियों की संगीतमय प्रस्तुति की। शुरुआत ऐ री सुमन तोरी पांखुड़ी मेरे रामजी को गड़ मत जाए… प्रेमरस से ओतप्रोत गीत से हुई।
फिर शिवधनुष टूटने का प्रसंग आया। उठहु राम भंजउ धनु चापा …. से विश्वामित्र ॠषि ने संसार के सभी वीरों के शिवधनुष उठाने में असफल होने पर श्रीराम को आदेश दिया। श्रीराम द्वारा शिवधनुष टूटने पर जयमाल की बारी आई। जानकी जी की माता सुनैना जयमाल डालने के लिए श्रीराम को झुकने के लिए ऐसे आग्रह करती हैं- झुकी जइयो तनिक रघुवीर, लली मोरी छोटी है…।
जयमाल के बाद जनकपुर से राजा जनक का विशेष दूत अयोध्या जाता है राजा दशरथ को शिवधनुष टूटने की सूचना देने और श्रीराम जानकी विवाह के लिए बारात लाने का निमंत्रण देते हुए कहता है- जनकजी के धीया जिनकर नाम हउवे सिया उनकर शादी होइहे बउवा श्रीराम से…। फिर अयोध्या से बारात जनकपुर पहुँचती है। अवध नगरिया से चलली बरिअतिया हे सुहावन लागे…मिथिला नगरिया भइले शोर…।
बारात लगने के बाद द्वारपूजा होती है फिर परिछन। कलवा में दिय सोना के रुपइया ….गीत से धुरछत होती है। फिर आज तिलक चढ़ाए रघुनन्दन के… गीत से तिलक की झांकी की प्रस्तुति हुई। मंडप परिक्रमा, अठोंगर, नहछू, कन्यादान प्रसंगों के विवाह गीतों की प्रस्तुति से महावीर मन्दिर के प्रांगण में श्रीराम जानकी विवाह उत्सव के साक्षी बने भक्तों का समूह भावविभोर हो गया।
राम की भूमिका 11 बर्षीय अभिषेक ने निभाई जबकि जानकी की भूमिका में 8 साल के सक्षम थे। गणेश चंद्र ठाकुर और सरोधन चौधरी ने मिथिला परंपरा के विवाह गीतों की बहुत सुन्दर प्रस्तुति की। नाल पर रतन यादव, तबला पर देवेन्द्र कुमार निराला, पैड पर राम प्रसाद ठाकुर ने बखूबी साथ दिया। सह कलाकारों में श्रीधर, शिवचंद्र चौधरी, राम पदारथ शर्मा, रेणु कुमारी और रमता मिश्रा शामिल रहे। संयोजन विपिन कुमार ठाकुर ने किया। देर शाम तक चले कार्यक्रम की झलक पाने के लिए महावीर मन्दिर प्रांगण में महिलाएं, बच्चे समेत बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है