महावीर मन्दिर में भव्यता से मनी हनुमान जयन्ती

महावीर मन्दिर में भव्यता से मनी हनुमान जयन्ती
बदले गए ध्वज, पवनपुत्र को 108 किलो नैवेद्यम का भोग
कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी बुधवार को पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में दिनांक 03.11.2021 को हनुमान जयन्ती का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर पवनपुत्र के दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की लंबी कतार पूरे दिन रही।
मुख्य पूजा पूर्वाह्न 10 बजे मन्दिर प्रांगण में स्थित ध्वज स्थल पर प्रारंभ हुई। ध्वज पूजा और हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजन हुआ। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की उपस्थिति में मुख्य पुरोहित पंडित जटेश झा ने पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर बाल्मीकि रामायण, आनन्द रामायण और रामचरितमानस में वर्णित हनुमान स्तुति से संबंधित पाठ किया गया।
आचार्य किशोर कुणाल ने वैदिक विधान के साथ ध्वज-पूजन किया। मन्दिर प्रांगण और और दक्षिण-पूर्व कोण पर स्थित दोनों हनुमान ध्वज बदले गए। मन्दिर प्रांगण स्थित ध्वज स्थल पर पूजा के बाद मध्याह्न 12 बजे हनुमान जयन्ती की विशेष आरती हुई। इसके बाद गर्भ गृह के सामने भोग आरती की गई।
रूद्रावतार हनुमान को उनके प्राकट्य दिवस पर 108 किलो का विशाल नैवेद्यम भोग लगाया गया। पोंगल प्रसाद तथा हलवा का भी भोग लगा। आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। हनुमान् जयन्ती के इस पावन अवसर पर महावीर मन्दिर में पिछले नौ दिनों से चल रहे रामचरितमानस के नवाह पाठ की पूर्णाहुति की गई। सन्ध्या आरती के बाद मन्दिर के संस्कार-मण्डप में मन्त्रोच्चार के साथ हवन हुआ। प्रत्येक वर्ष दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व महावीर मन्दिर में हनुमान जयन्ती का आयोजन किया जाता है।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं