महावीर मन्दिर, पटना से निःशुल्क ऑक्सीजन वितरण शुरू
छोटा सिलेंडर लाइए, ऑक्सीजन मुफ्त ले जाइए
महावीर मन्दिर से निःशुल्क ऑक्सीजन वितरण शुरू
महावीर मन्दिर की ओर से शुक्रवार से कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन वितरण की शुरुआत हो गई। सुबह साढ़े दस बजे पटना के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला के रहनेवाले 72 वर्षीय दीपक कुमार सिन्हा के परिजनों को पहला ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर दिया गया। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस पवित्र कार्य का शुभारंभ किया। महावीर मन्दिर के आधिकारिक वेबसाइट mahavirmandirpatna.org/free-oxygen पर सुबह सात बजे से आॅनलाइन बुकिंग शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। बुकिंग के बाद जारी स्लिप के साथ मरीज के आधार कार्ड और निम्न ऑक्सीजन लेवल दर्शाती मेडिकल पर्ची की छायाप्रति जमा करने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग हो रही है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की ओर से मानवता की सेवा का यह कार्य पूरी तरह निःशुल्क है। महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लान्ट बिठाने के लिए पूरे देश में सम्पर्क किया; किन्तु किसी ने चार महीने के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया। अतः स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सस्ते में प्रबंध कर मुफ्त वितरण का निर्णय लिया गया। प्रतिदिन जितनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी उसी के अनुरूप वितरण किया जाएगा। अभी प्रत्येक दिन 150 ज़रूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अधिक मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होने पर इसे बढ़ाया जा सकता है। यह राम जी के सेतुबंध में गिलहरी की भूमिका जैसी सेवा होगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि छोटा सिलेंडर ख़रीदने की बहुत कोशिश की गई लेकिन कहीं उपलब्ध न होने के कारण सिलेंडर का प्रबंध नहीं हो सका। इसलिए मरीज की ओर से 10.2 लीटर तक का खाली छोटा सिलिंडर (BTYPE) लाने पर ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है। महावीर मंदिर न्यास सचिव ने ऑक्सीजन आपूर्ति में सहयोग के लिए श्री संजय भरतिया का विशेष आभार व्यक्त किया। महावीर मन्दिर के निकास द्वार के निकट शुरू किए गए ऑक्सीजन वितरण कार्य का प्रभारी नैवेद्यम शाखा के प्रमुख श्री रामचन्द्रन शेषाद्री को बनाया गया है। निःशुल्क ऑक्सीजन रिफिलिंग के इस सेवा कार्य में संजय सरकार, राजू कुमार, संतोष कुमार, विश्वजीत, चन्दन आदि सक्रिय रूप से संलग्न हैं।
ऑक्सीजन बुकिंग और वितरण की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है : –
- ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन ऑक्सीजन बुकिंग के बाद अपना बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- यह ऑक्सीजन पूर्णतः नि:शुल्क मिलेगा। इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा।
- रोगी का आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप हो उसे साथ लाना अनिवार्य है।
- ऑक्सीजन भरने में करीब 45 मिनट का समय लग सकता है, अतः अपना बुर्किंग स्टेटस चेक
कर दिए गए निर्धारित समय स्लॉट पर ही आएं। - 10:30 बजे दिन में पहला वितरण होगा।
- गैस सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में मिलने पर ही प्रतिदिन वितरण होगा।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं