महाशिवरात्रि में गोल्डन हुए महावीर मन्दिर के शिवालय

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर सज-धजकर तैयार है। हनुमान जी के मुख्य गर्भ गृह का द्वार सुनहरे रंग से रंग दिया गया है। प्रथम तल पर स्थित शीशा बंद शिवालय को भी गोल्डन परत से काफी आकर्षक रूप दिया गया है। जबकि मुख्य गर्भ गृह के पूरब स्थित शिवालय के चौखट और बाॅर्डर भी सुनहरे हो गये हैं। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन दिव्य प्रकाश पूंज की उत्पत्ति हुई थी जिससे पाताल लोक से स्वर्ग लोक तक प्रकाशमान हो गये। इसकी उत्पत्ति का पता देवतागण भी नहीं लगा सके। इस दिव्य प्रकाश पूंज को ही शिव लिंग के रूप में पूजा जाता है।
इधर मन्दिर प्रबंधन की ओर से महाशिवरात्रि के लिए विशेष तैयारी की गई है। सुबह पांच बजे से 11 बजे तक आम भक्त जन पंक्तिबद्ध होकर हनुमान जी के पूरब स्थित शिवालय में जलाभिषेक कर सकते हैं। भक्तों को मास्क पहनकर आना होगा। 11 बजे सुबह से रात्रि 11 बजे तक यहां रुद्राभिषेक पूजन होंगे।
प्रथम तल और पीछे भूतल पर स्थित शिवालयों में सुबह पांच बजे से ही रुद्राभिषेक पूजन शुरू होंगे जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा। तीनों स्थानों पर क्रमशः 12, 18 और 18 यानी कुल 48 रुद्राभिषेक पूजन होंगे। बुकिंग कई दिनों पूर्व फूल हो चुकी है। फेसबुक पेज पर लाइव दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का मुख्य प्रसाद नैवेद्यम की बिक्री के खास इंतजाम किए गए हैं। तिरुपति के कारीगर छह हजार किलो नैवेद्यम तैयार कर रहे हैं। बुधवार को महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महावीर मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है।
Newspaper Clips :
महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे