महावीर मन्दिर में अन्य वर्षों की भाँति श्रद्धालुओं के लिए दुर्गापूजा में कलश स्थापना की व्यवस्था की गयी है।
महावीर मन्दिर में अन्य वर्षों की भाँति श्रद्धालुओं के लिए दुर्गापूजा में #कलश_स्थापना की व्यवस्था की गयी है। इस बार यह कलश स्थापना प्रथम तल पर स्थित दुर्गामन्दिर में होगी। जो श्रद्धालु अपने नाम से नवरात्र में कलश स्थापित कराना चाहते हैं वे मन्दिर के काउंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
