महावीर रोटरी पाटलिपुत्र ब्लड सेंटर का उद्घाटन
“महावीर रोटरी पाटलिपुत्र ब्लड सेंटर” का उद्घाटन
ब्लड सेपरेटर मशीन के साथ बना है नया ब्लड बैंक
रोटरी पाटलिपुत्र के सहयोग से महावीर वात्सल्य अस्पताल में शनिवार को “महावीर रोटरी पाटलिपुत्र ब्लड सेंटर” का उद्घाटन महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया l
यह सेंटर बड़ी संख्या में रोगियों की ब्लड की आवश्यकता को न्यूनतम दर पर पूरा करेगा। साथ ही जो पैसा देने में असमर्थ हैं उनको मुफ्त में ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा l इस आधुनिक ब्लड बैंक में ब्लड सेल सेपरेटर एफेरेसिस मशीन भी लगायी गई है l यह मशीन एक ऐसा उपकरण है जो डोनर के शरीर से निकाले गए रक्त को सीधे विभिन्न घटकों:- प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, श्वेत रक्त कोशिकाओं और लाल रक्त कोशिकाओं में अलग-अलग कर देता है। इससे कोविड, डेंगू आदि के मरीजों को काफी फायदा होगाl महावीर वात्सल्य अस्पताल में हार्ट का ऑपरेशन भी हो रहा है। उनके लिए यह ब्लड सेंटर एक वरदान साबित होगा l यह सेंटर रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से बनाया गया है l इस प्रोजेक्ट में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3750 का भी सहयोग रहा है l इसमें लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आई है।
अपने उद्घाटन संबोधन में आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रोटरी क्लब लोगों की भलाई के लिए कार्यरत है। इसलिए महावीर मन्दिर ट्रस्ट एवं रोटरी पाटलिपुत्र मिलकर समाज की सेवा के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगेl इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अयोध्या में वहां के नगर निगम ने महावीर कैंसर संस्थान या अन्य जनोपयोगी अस्पताल खोलने के लिए महावीर मन्दिर न्यास को आमंत्रित किया है। प्रस्ताव के मुताबिक अयोध्या नगर निगम महावीर मन्दिर न्यास को रियायती मूल्य पर उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराएगा। विस्तृत चर्चा के लिए वे अयोध्या जा रहे हैं। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल श्री प्रतिम बनर्जी ने कहा कि आज रोटरी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट कर रहा है और यह सेंटर उसी का एक उदाहरण है l
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के पूर्व जिलापाल श्री सुनील मेहरा ने कहा कि रोटरी CSR फण्ड का बहुत अच्छे से उपयोग कर रहा है और मेरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा CSR फण्ड रोटरी को समाज की भलाई के लिए उपलब्ध कराया जाए l ग्लोबल ग्रांट्स के चेयरमैन बिपिन चाचान ने कहा कि महावीर मन्दिर न्यास के साथ मिलकर हमलोग कई जनोपयोगी योजनाओं पर काम कर रहें हैं l रोटरी के सहयोग से डायलिसिस सेंटर था महावीर आरोग्य संस्थान में चल रहा है l महावीर वात्सल्य अस्पताल में ही अगले महीने महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं एवं महावीर हार्ट हॉस्पिटल में वेंटीलेटर लगाने जा रहे हैं l साथ ही साथ महावीर वात्सल्य में अंक डायलिसिस सेंटर भी खोलने जा रहे हैं l
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है