महावीर मन्दिर परोपकार पर खर्च करेगा 22.60 करोड़
महावीर मन्दिर परोपकार पर खर्च करेगा 22.60 करोड़
महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के मरीजों का निःशुल्क इलाज
महावीर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन
भक्तों के लिए अयोध्या में राम रसोई, सीतामढ़ी में सीता रसोई
धर्म की एक सुन्दर परिभाषा है – ‘यतोऽभ्युदयनिः श्रेयस सिद्धिः स धर्म:’ यानी जिससे अभ्युदय और कल्याण हो, वही धर्म है। धर्म के चार स्तंभ हैं। कर्मकांड, दर्शन, नैतिक मूल्य और परोपकार। शुरू के तीनों स्तंभों को मजबूत रखते हुए महावीर मन्दिर परोपकार एवं गरीबों की सहायता के मद में जितना काम कर रहा है कम से कम उत्तर भारत में कोई संस्था इसकी बराबरी में नहीं है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में महावीर मन्दिर और इसके अस्पताल परोपकार पर कुल लगभग 22.60 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। इनमें महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के कैंसर पीड़ितों के निःशुल्क इलाज पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक में कैंसर मरीजों को मात्र 100 रुपये में एक यूनिट ब्लड दिया जाता है। देश के किसी सरकारी, गैर सरकारी या सेवा भावी संस्था द्वारा इतनी सस्ती दर पर रक्त उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस मद में इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है। महावीर मन्दिर की ओर से कैंसर मरीजों के प्रारंभिक जांच और शुरुआती इलाज के लिए 10 से 15 हजार रुपये प्रति मरीज अनुदान राशि दी जाती है।
इस वित्तीय वर्ष में इस मद में 1.75 करोड़ रुपये अनुमानित है। गरीब मरीजों को इलाज में विशेष रियायत पर 3 करोड़ का व्यय
चालू वित्तीय वर्ष में महावीर अस्पतालों में गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट पर महावीर मन्दिर द्वारा 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतनी ही राशि महावीर मन्दिर द्वारा संचालित अस्पताल भी वहन करेंगे। गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट की कुल राशि में से आधी महावीर मन्दिर न्यास द्वारा और आधी राशि संबंधित महावीर अस्पतालों द्वारा वहन की जाती है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर द्वारा संचालित अस्पतालों में रियायती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण इलाज की सुविधा दी जा रही है। फिर भी ऐसे कई मरीज आते हैं जो रियायती दरों पर भी इलाज में सक्षम नहीं रहते। उनके लिए महावीर अस्पतालों में 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 50 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान किया है। विभागों के विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर गरीब मरीजों को इलाज में 10 प्रतिशत तक छूट दे सकते हैं। अपर निदेशक या निदेशक इलाज के बिल में 20 प्रतिशत तक रियायत दे सकते हैं। अधिक निर्धन मरीजों के लिए निदेशक, अपर निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक की समिति को 50 प्रतिशत तक छूट देने के लिए अधिकृत किया गया है। यह समिति मरीजों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर छूट के संबंध में उचित निर्णय ले सकती है। महावीर मन्दिर के अस्पतालों को मन्दिर न्यास की ओर से इस वर्ष 2.80 करोड़ रुपये अनुदान भी दिया जाएगा।
भक्तों के लिए राम और सीता रसोई, भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन
महावीर मन्दिर की ओर से अयोध्या स्थित अमावा राम मन्दिर परिसर में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए राम रसोई संचालित की जा रही है। राम रसोई के माध्यम से अयोध्या के इतिहास में पहली बार महावीर मन्दिर न्यास ने सभी तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन सुलभ करने का कीर्तिमान किया है। 2020 की विवाह पंचमी से प्रारम्भ राम रसोई में भक्तों ने मार्च 2023 तक 13,42,797 तथा अप्रैल, 2023 में 92,753 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है। इसमें उत्तम कोटि के नौ व्यंजन परोसे जाते हैं- खासता कचौरी, चावल (कतरनी), अड़हर दाल/साम्भर, आलूदम, कोफ्ता, मीठी चट्टनी, तिलौड़ी, पापड़ एवं घी। इसी प्रकार माता जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौराधाम में महावीर मन्दिर की ओर से सीता रसोई चलायी जा रही है। यहां भी जानकी प्राकट्य स्थान के दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन दिया जाता है। महावीर मन्दिर, पटना में प्रतिदिन दरिद्रनारायण भोज कराया जाता है। इन तीनों मदों को मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में 3.50 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दोनों समय निःशुल्क भोजन और सुबह का नाश्ता दिया जाता है। इस पर भी इस साल 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
दलित उत्थान के लिए भी बजट प्रावधान
महावीर मन्दिर के चालू वित्तीय वर्ष के बजट में दलित उत्थान एवं सहायता के लिए 20 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। गरीबों को स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य प्रकार से मदद के लिए 50 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार, महावीर मन्दिर न्यास गरीबों की सहायता एवं राहत के लिए अनेक प्रकल्प चलाकर ‘परोपकारः पुण्याय’ की आर्ष वाणी को चरितार्थ कर रहा है। महावीर मन्दिर का मूल मंत्र है – सर्वभूतहिते रतः यानी सभी प्राणियों के कल्याण के लिए यह न्यास प्रयत्नरत है।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है