20 जून से शुरू होगा विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य
20 जून से शुरू होगा विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य
आचार्य किशोर कुणाल ने किया निर्माण स्थल का दौरा, डीएम-एसपी के साथ बैठक
बहुप्रतिक्षित विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य 20 जून से प्रारंभ हो जाएगा। उस दिन दो सुखद संयोग हैं। 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा प्रारम्भ होगी। पवनपुत्र महावीर हनुमान का प्रिय दिवस मंगलवार भी है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शनिवार को पूर्वी चंपारण स्थित विराट रामायण मन्दिर के निर्माण स्थल का दौरा किया। उनके साथ विराट रामायण मन्दिर से जुड़े अभियंताओं की टीम भी थी।
आचार्य किशोर कुणाल ने कैथवलिया स्थित निर्माण स्थल पर नवनिर्मित कार्यालय में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने विश्व का सबसे बड़ा बनने जा रहे विराट रामायण मन्दिर के निर्माण में हरसंभव प्रशासनिक सहयोग की बात कही। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सवा सौ एकड़ के परिसर में बनने जा रहे विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू कराने के पूर्व की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।
20 जून को हनुमानजी और भगवान विष्णु दोनों का दिन होने का सुखद संयोग देखकर मन्दिर निर्माण कार्य उसी दिन प्रारंभ होना सुनिश्चित किया गया है। 540 फीट चौड़ाई वाले और 1080 फीट लंबे विराट रामायण मन्दिर का सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा। मन्दिर में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापित होंगे। 250 टन वजन के काले ग्रेनाइट की चट्टान को तराश कर शिवलिंग और उसके साथ सहस्रलिंगम का निर्माण कराया जा रहा है। तीन मंजिला विराट रामायण अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम-जानकी मार्ग पर अवस्थित है।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है