महावीर मन्दिर न्यास का 203.16 करोड़ रुपये का बजट पारित
महावीर मन्दिर न्यास का 203.16 करोड़ रुपये का बजट पारित
महावीर मन्दिर माता सीता के जन्मस्थान पुनौराधाम में बनवाएगा जानकी उद्भव मन्दिर
वरीय नागरिकों के लिए पटना में खुलेगा महावीर जरारोग अस्पताल
विराट रामायण मन्दिर निर्माण के लिए 52 करोड़ स्वीकृत
सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस बी एन अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम श्री महावीर स्थान न्यास समिति (महावीर मन्दिर न्यास) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। महावीर मन्दिर में आयोजित बैठक में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस एन झा, बिहार-झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे, पटना हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद, विख्यात बौद्ध विद्वान महाश्वेता महारथी और आचार्य किशोर कुणाल मौजूद थे।
अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शिवाकान्त झा ने वीडियो कांफ्रेंसिग से बैठक में भाग लिया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए महावीर मन्दिर न्यास का कुल 203.16 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। इसमें महावीर मन्दिर का 22.53 करोड़, महावीर कैंसर संस्थान का 131.06 करोड़, महावीर आरोग्य संस्थान का 16.41 करोड़, महावीर वात्सल्य अस्पताल का 19.25 करोड़, महावीर हार्ट हॉस्पीटल का 4.43 करोड़, महावीर नेत्रालय का 6.18 करोड़, महावीर पारा मेडिकल संस्थान का 2.06 करोड़ और महावीर एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का 1.22 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की ओर से माता सीता के प्राकट्य स्थान सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी मन्दिर का निर्माण कराया जाएगा। प्राकट्य स्थान पर पूर्व में निर्मित प्लींथ के ऊपर भव्य जानकी मन्दिर बनेगा। इस मन्दिर में जानकी उद्भव (शिशु स्वरूप) की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भक्तों की ओर से लगातार इसकी मांग की जाती रही है।
पटना में खुलेगा महावीर जरारोग अस्पताल
बैठक में महावीर जरारोग अस्पताल खोलने को मंजूरी दी गई। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि पटना में वरीय नागरिकों के इलाज और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए महावीर जरारोग अस्पताल खोला जा रहा है। इसके लिए पटना में उपयुक्त भवन परिसर किराये पर लेने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जुलाई महीने से यह अस्पताल प्रारंभ हो जाएगा।
इसमें 60 साल से अधिक उम्र के सभी मरीजों का इलाज सीजीएचएस यानी केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की दर से किया जाएगा। उन्हें अस्पताल आने के लिए एंबुलेंस की सेवा निःशुल्क मुहैया होगी। आगामी वित्तीय वर्ष में इस पर एक करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।
विराट रामायण मन्दिर के लिए 52 करोड़ रुपये
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मन्दिर के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 52 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महावीर मन्दिर की संचित निधि और अन्य श्रोतों से यह राशि उपलब्ध होगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि दिल्ली में नये संसद भवन के निर्माण में लगी कुशल इंजीनियरों और दक्ष कारीगरों की एक टीम कुछ दिनों में विराट रामायण मन्दिर के निर्माण में जुट जाएगी। विराट रामायण मन्दिर का निर्माण 250 साल तक टिकाऊ संरचना के आधार पर किया जाएगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व महानिदेशक विनीत जायसवाल की देखरेख में विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कराया जाएगा।
रामायण विश्वविद्यालय के लिए 2 करोड़
महावीर मन्दिर की संस्था श्री महावीर स्थान विकास समिति की ओर से वैशाली के इस्माइलपुर में प्रस्तावित रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना पर महावीर मन्दिर न्यास नये वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार निजी विश्वविद्यालय की तकनीकी त्रुटियों के कारण श्री महावीर स्थान न्यास समिति की जगह विकास समिति की ओर से शिक्षा विभाग को प्रस्ताव समर्पित किया गया है। श्री महावीर स्थान न्यास समिति इस्माइलपुर में स्थित अपनी दस एकड़ से अधिक जमीन रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए देगी। साथ ही भवन और अन्य आधारभूत संरचना आदि में जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, महावीर मन्दिर न्यास उपलब्ध कराएगा। शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महावीर अस्पतालों के बनेंगे नये भवन
बैठक में महावीर आरोग्य संस्थान के कंकड़बाग स्थित वर्तमान परिसर में बहुमंजिला अत्याधुनिक भवन के निर्माण को मंजूरी दी गई । इस पर कुल लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। आगामी वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ रुपये का प्रावधान इस मद में किया गया है । महावीर कैंसर संस्थान का कैंपस 2 के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई। फुलवारीशरीफ के बोचाचक में बननेवाले नये परिसर के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नये वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 2024 तक महावीर कैंसर संस्थान का परिसर 2 बनकर तैयार हो जाएगा। बैठक के अंत में महावीर अस्पतालों के पूर्व महानिदेशक और पूर्व आईएएस स्वर्गीय एससी मिश्रा को महावीर अस्पतालों के विकास में किए गए अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है