महावीर मन्दिर द्वारा श्रवण कुमार पुरस्कार, 2022 की घोषणा

महावीर मन्दिर द्वारा श्रवण कुमार पुरस्कार, 2022 की घोषणा
दिनांक 20/10/2022 को किया गया महावीर
मन्दिर, पटना के द्वारा माता-पिता की निःस्वार्थ शारीरिक सेवा-सुश्रूषा के लिए दिये जानेवाले पुरस्कार श्रवण कुमार पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। कुल 8 व्यक्तियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया।
इस वर्ष एक लाख के प्रथम पुरस्कार के लिए श्री चन्दन कुमार साह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी देवी का चयन किया गया है। वे ग्राम- केवाली वीरपुर, थाना- घोषी, जिला- जहानाबाद के रहने वाले हैं। अपने संकल्प को पत्नी के साथ मिलकर पूरा करने के लिए चंदन ने अपने पिता जगन्नाथ प्रसाद केसरी (72 वर्षीय) एवं अपनी माता मीना देवी (67 वर्षीय) को कांवर की बनी बहंगी में सुलतानगंज से देवघर ले जाकर भगवान् वैद्यनाथ का दर्शान कराया, जिसकी चर्चा अखबारों एवं मिडिया में भी हुई थी। इन्हें 1,00,000/- (एक लाख) रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
द्वितीय पुरस्कार के लिए श्री अरूण कुमार सिंह, पिता मुंशी सिंह, विक्रमगंज को उपयुक्त पाया गया है। अपनी 90 वर्षीय वृद्ध पिताजी की सेवा ये नि:स्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। इन्हें 50,000/- (पचास हजार) रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
तृतीय पुरस्कार के लिए दो लोगों को समिति के द्वारा चयन किया गया (1) श्री राजनन्दन सिंह, पिता श्री बच्चू सिंह, पालीगंज, पटना जिन्होंने अपनी माताजी की सेवा निःशवार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं एवं (2) श्री अशोक साहू, पिताश्री राधे साहू, ननौरा, दरभंगा अपने वृद्ध लकवा ग्रस्त पिता की सेवा निःस्वार्थ भाव से लगभग 15 वर्षों से कर रहे हैं। दोनों व्यक्तियों को 25,000/- (पच्चीस हजार) रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन पुरस्कार निम्नलिखित चार व्यक्तियों को देने का निर्णय लिया गया – (1) श्रीमती रम्भा देवी, पति श्री ललितेश्वर नारायण, विक्रम, पटना अपने सासू माँ का विगत 6 वर्ष से नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। (2) श्रीमती मंजुषा देवी, पति श्री वसासन प्रसाद, विक्रम, पटना लगवा ग्रस्त सासू माँ का नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। (3) श्री संजय कुमार, पिता स्व. शिव शंकर प्रसाद, मालगोदम, नवादा 11 वर्षों तक शरीर से विकलांग पिता की सेवा उन्होंने निःस्वार्थ भाव किए थे। (4) श्री राजगीर प्रसाद, पिता स्व. शिवपति यादव. दलहिन बाजार. पटना इन्होंने अपने माता नि:स्वार्थ भाव से किये थे। चारों व्यक्तियों को 10,000/- (दस हजार) रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री विजय शंकर दूबे, पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की दि० 20-10-2022 को हुई बैठक जिसमें श्री ले० जनरल श्री ए०के० चौधरी (अप्रा०), श्री प्रो० रास बिहारी सिंह, पूर्व कुलपति एवं श्री किशोर कुणाल शामिल हुए। 2010 ई० से महावीर मन्दिर द्वारा श्रवण कुमार पुरस्कार प्रारम्भ किया गया था। इस वर्ष छठ पूजा के बाद किसी दिन इसका वितरण किया जायेगा।
बिहार के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर की न्यास समिति के द्वारा शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता-पिता की सेवा करनेवाले पुत्रों अथवा सास-श्वशुर की सेवा करनेवाली वधुओं के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार की स्थापना की गयी है। यह पुरस्कार ऐसे लोगों को दिया जा रहा है, जो स्वयं अपनी कमाई से आस्थापूर्वक अपने वृद्ध मातापिता की सेवा-सुश्रूषा कर रहे हैं। इसके चयन में किसी धर्म या जाति का बन्धन नहीं है। किन्तु यह पुरस्कार उन कुबेरों एवं उन एन. आर. आइ. के लिए नहीं है, जो अपने माता-पिता के लिए रुपया भेजकर या अस्पताल/वृद्धाश्रमों में भरती कराके अपने कर्तव्य की इति समझ लेते हैं।
इस पुरस्कार के लिए कोई पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थाएँ, मुखिया, सरपंच या कोई जिम्मेदार व्यक्ति निःस्वार्थ सेवा सम्बन्धी विभिन्न साक्ष्यों को संलग्न करते हुए अनुशंसा कर सकता है। सेवा-भावी संस्थाओं एवं पत्रकारों से निवेदन है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि सही श्रवण कुमारों को प्रोत्साहित करके पारिवारिक प्रेम को सुदृढ़ किया जा सके।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है