गीता-जयन्ती, 2019
गीता-जयन्ती का समारोह
- सभी मानव के लिए उपयोगी गीता
- सम्पूर्ण समर्पण का शास्त्र है गीता
- सम्पूर्ण विश्व के मानव के लिए है गीता
आज दिनांक 08.12.2019 को महावीर मन्दिर के उपरी मंजली में अपराह्ण 4:00 बजे से विगत वर्षों की भाँति गीता-जयन्ती का समारोह पटना विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ (प्रो.) रामविलास चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसका संचालन मन्दिर के प्रकाशन प्रभारी प0 भवनाथ झा ने किया।
गीता-जयन्ती के आरम्भ में गीता के 11वें अध्याय का पाठ प. कन्हैया मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में पं मार्कण्डेय शारदेय, डॉ (प्रो.) रामविलास चौधरी आदि वक्ताओं ने गीता पर अपने विचार रखे।
आचार्य मार्कण्डेय शारदेय ने कहा कि गीता प्रत्येक मनुष्य का मार्ग दर्शन करनेवाली देववाणी है। इसमें सामाजिक समरसता का सिद्धान्त यह है कि यहाँ कर्म के आधार पर जाति का निर्धारण किया गया है, न कि जन्म के आधार पर। यह प्रत्येक मानव के लिए पठनीय ग्रन्थ है। अन्य सभी धर्मों के अपने अपने धर्मग्रन्थ है, किन्तु गीता सबके लिए है। सम्पूर्ण विश्व के मानव के लिए वह पठनीय है, मननीय है।
अन्त में अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रो. रामविलास चौधरी ने कहा कि गीता में यद्यपि कर्म, भक्ति एवं ज्ञान इन तीनों के सम्बन्ध में कहा गया है, किन्तु गीता मल रूप से कहती है कि कोई व्यक्ति जो कुछ भी करता है, जो खाता है, जो पीता है, वह मुझे अर्थात् ईश्वर को अर्पित करे। गीता सम्पूर्ण समर्पण सिखाती है। यदि हम केवल गीता के इसी उपदेश को मान लें तो जीवन धन्य हो जाये। अतः हम किसी फल के उद्देश्य से कोई कार्य न करें। गीता कर्म करना सिखाती है। गीता कहती है कि आपका जो भी कार्य है, उसे ईश्वर के कार्य के रूप में करें। गीता का थोडा-सा भी मनन-चिन्तन कर लेने से हमारा जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होता जायेगा।
कार्यक्रम के संचालक पं. भवनाथ झा ने कहा कि गीता का ज्ञान अत्यन्त गम्भीर है, अतः इसके जितने भी व्याख्याकार हुए हैं, सबने अलग-अलग दिशा में अलग अलग बातें लिखीं हैं। जिस आचार्य ने जिस दृष्टि से गीता को समझने का प्रयास किया, वे उसे उसी प्रकार समझ सके। लेकिन गीता की यह विशेषता है कि यदि इसकी एक भी बात हम मान लें. उसे अपने जीवन में उतार लें तो हमरा जीवन धन्य हो जायेगा। वह ऐसी गंगा के समान है, जिसकी गहराई में उतरे विना भी हम किनारे बैठकर एक चुल्लू जल पीकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है