Vivah Panchami (विवाह पंचमी) 19/12/2020

19 December, 2020
Mahavir Mandir, Patna
भगवान् श्रीराम और जगज्जननी जानकी का विवाह किस दिन हुआ था?
वाल्मीकि रामायण के अनुसार मघा नक्षत्र के बाद तीसरे दिन अर्थात् उत्तर फल्गुनी नक्षत्र में यह दिव्य विवाह हुआ था।
वाल्मीकि लिखते हैः

मघा ह्यद्य महाबाहो तृतीयदिवसे प्रभो ।
फल्गुन्यामुत्तरे राजन् तस्मिन् वैवाहिकं कुरु ॥१/७१/२४॥
अर्थात् हे राजन् आज मघा नक्षत्र है आजके तीसरे दिन उत्तर फल्गुनी नक्षत्र में विवाह का कार्य सम्पन्न करें।
वर्तमान में यह अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनायी जाती है तथा यह विवाह-पंचमी के नाम विख्यात है।
महावीर मन्दिर, पटना के परिसर में इस पुण्य अवसर पर सीता-राम विवाह की झाँकी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। इसमें जनकपुर से पारम्परिक कलाकार आकर दो दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हैं।
इस अवसर पर आप सभी सादर आमन्त्रित हैं।
Newspaper Clips Published on 19,20,21-December-2020









महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मन्दिर में नैवेद्यम्…
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
महावीर मंदिर के नैवेद्यम काउंटर सुबह से शाम 7 बजे तक खुलेंगे