सीता माता का चरित अद्वितीय : किशोर कुणाल
महावीर मन्दिर में जानकी नवमी पर रामायण पाठ
जगत जननी माता जानकी के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के अवसर पर शुक्रवार को महावीर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। माता जानकी और भगवान राम की पूजा-अर्चना के बाद बाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस का पाठ किया गया। इस अवसर पर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने माता जानकी के प्राकट्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीता, वैदेही आदि सहस्र नामों से पूज्य मिथिला पति राजा जनक की पुत्री जानकी का चरित संसार में अद्वितीय है। रामायण न केवल भगवान राम के धर्म प्रयाण की अमर गाथा है बल्कि इसमें सीता माता का भी महान चरित समाहित है। रामायण के प्रारंभ में इसे स्पष्ट किया गया है। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस के मंगलाचरण में लिखा है कि सीता जी जगत की सृष्टि, स्थिति और संहार करने वाली, सभी दुःखों को दूर करनेवाली और सभी कल्याणों को प्रदान करनेवाली हैं। महात्मा गांधी ने माता जानकी को संसार की प्रथम सत्याग्रहिणी बताया था। समस्त सुन्दर काण्ड सीता जी के इस सत्याग्रह एवं धर्म पर अडिगता से परिपूर्ण है। स्वामी विवेकानन्द ने भी सीता माता के व्यक्तित्व और चरित को अद्वितीय बताते हुए कहा था- दूसरी सीता को पाने के पहले आपको संसार के अतीत में रचित समग्र साहित्य का हर पन्ना ढूंढना पड़ेगा और मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपको विश्व में लिखे जाने वाले समग्र भावी साहित्य को भी ढूंढकर थकना पड़ेगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर जिस विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कर रहा है, उस पूरे परिसर का नाम जानकी नगर रखा गया है।
Online Application-Mahavir Mandir Patna
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिल रहा फ्री खाना
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है