महावीर आरोग्य संस्थान में अब पेट और लीवर की सभी बीमारियां का इलाज
गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी विभाग का उद्घाटन 17 को
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में अब पेट और लीवर से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे होगा। संस्थान में इसके लिए लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनें खरीदी गई हैं। इन मशीनों के जरिए इन्डोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, इआरसीपी, इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, मैनोमेट्री, पीएच मेजरमेंट, इंपीडेंस आदि जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एस सी मिश्रा ने बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान के बैनर तले महावीर इन्स्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी की शुरुआत की जा रही है। पेट और लीवर की बीमारियों से संबंधित सभी तरह की जांच की सुविधा संस्थान में ही उपलब्ध रहेगी। सभी संबंधित जांच अत्याधुनिक मशीनों के जरिए बाजार दर से आधे शुल्क पर किए जाएंगे। सुबह 9 बजे से 3 बजे अपराह्न तक ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा। निबंधन शुल्क मात्र सौ रुपये होगा। मरीज को भर्ती कराने की सुविधा भी होगी। आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन युक्त बेड सभी सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी। विभाग में गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजी विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ अविनाश कुमार, डाॅ दीपक कुमार और राजीव रंजन की तैनाती कर दी गई है। नवनिर्मित विभाग का उद्घाटन 17 अगस्त को महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किया जाएगा
महावीर वात्सल्य अस्पताल में लगा ब्लड डोनेशन कैंप
महावीर वात्सल्य अस्पताल में बुधवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। लायंस क्लब ऑफ पटना अनन्ता के सौजन्य से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा ने किया। इस अवसर पर 11 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि कैंप में एकत्रित खून महावीर हार्ट हास्पीटल में ऑपरेशन के दौरान जरूरतमंद मरीजों को दिया जाएगा। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ पटना अनन्ता की अध्यक्ष नीता मिश्रा, ममता राज, नंदा गर्ग, लालिमा, रूमझूम के अलावा महावीर नर्सिंग संस्थान की प्राचार्य डेज़ी रानी मौजूद थीं।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं