महावीर आरोग्य संस्थान को मिला वेंटिलेटर मशीन

महावीर आरोग्य संस्थान को मिला वेंटिलेटर मशीन -06.11.2021
सेवा इन्टरनेशनल ने गंभीर मरीजों के इलाज के लिए डोनेट किया
सेवा इन्टरनेशनल की ओर से शनिवार को एक नई वेंटिलेटर मशीन महावीर आरोग्य संस्थान को डोनेट किया गया। महावीर आरोग्य संस्थान में मरीजों की सेवा भावना को ध्यान में रखते हुए यह मशीन दी गई।
राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में सेवा इंटरनेशनल के कार्यालय प्रमुख देवेद्र कुमार ने महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक और महावीर अस्पतालों के निदेशक प्रमुख डॉ एससी मिश्रा को वेंटिलेटर मशीन सौंपा। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना विश्व महामारी के संकट काल में महावीर मन्दिर और उससे जुड़े अस्पतालों द्वारा मानव सेवा के सराहनीय कार्य किए गए।
कोविड मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन मुहैया कराने से लेकर उनके इलाज तक जिस सेवा भावना से कार्य किए गए, वे सराहनीय हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एस सी मिश्रा ने सेवा इंटरनेशनल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों के सहयोग से महावीर अस्पतालों को मरीजों की सेवा करने में प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कई मरीजों के पास पैसा नहीं रहने पर भी महावीर आरोग्य संस्थान में इलाज किया गया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की ओर से सभी महावीर अस्पतालों को जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna
न्यू इयर पर पटना के महावीर मंदिर में बनेगा 8 हज़ार किलो लड्डू
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं