Incident of the good samaritan at Mahavir Mandir

हमारी भारतीय परम्परा कहती है कि परद्रव्येषु लोष्टवत् अर्थात् दूसरे के धन को मिट्टी के ढेला के समान मानना चाहिए। आज भलें हम घोर कलियुग आने की बात करें फिर भी इस हमारे समाज में इमानदारों की कमी नहीं है।

आज ऐसी ही एक ईमानदारी की घटना महावीर मन्दिर के प्रांगण में घटी। एक भक्त मन्दिर में दर्शन करने के लिए आये हुए थे। उनके पास से 50,000 रुपये का एक बंडल मन्दिर के प्रांगण में गिर गया। एक दूसरे भक्त श्री शिवदानी राउत, ग्राम-पोस्ट- देवधा, जयनगर, मधुबनी के मन में कोई लोभ नहीं उपजा और उसने ईमानदारी दिखाते हुए मन्दिर के कार्यालय में रुपये का बंडल जमा कर दिया।
जिनका रुपया गिरा था, वे भी खोजते हुए मन्दिर कार्यालय पहुँचे, तो काफी-छानबीन कर मन्दिर-प्रबन्धन के द्वारा उन्हें उनका रुपया सौंप दिया गया। उन्होंने मन्दिर प्रबन्धन तथा श्री शिवदानी राउत को धन्यवाद दिया।
महावीर मन्दिर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर श्री शिवदानी राउत-जैसे ईमानदार व्यक्ति के प्रति मन्दिर की सुव्यवस्था में अपना सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया है तथा हनुमानजी की कृपा से उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
Recruitment for the post of Doctors and other staff at Vishal Nath Aspatal, Konhara Ghat Hajipur.
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
महावीर मन्दिर, पटना “सुरक्षा गार्ड” के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है
श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अब 30 अप्रैल तक आवेदन दिए जा सकते हैं
Online Application-Mahavir Mandir Patna