दक्षिण बिहार के कुछ प्रसिद्ध विष्णु मंदिर-श्री रवि संगम
बिहार पर्यटन की दृष्टि से विविधताओं से भरा हुआ है।
यहाँ बौद्ध, जैन, सिख, सूफी, तथा सनातन धर्म की भी विभिन्न शाखाओं के प्राचीन पर्यटन-स्थल हैं, जहाँ न केवल धार्मिक पर्यटक बल्कि गौरवमय इतिहास को देखने के लिए बहुत लोग आते रहते हैं।
यद्यपि इन पर्यटन स्थलों पर आज डिजिटल मीडिया में बहुत सारी जानकारी होने का दाबा किया जाता है, पर सच्चाई है कि इनमें से अधिंकांश जानकारियाँ एक-दूसरे की नकल की गयी होती हैं, जिन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
आवश्यकता है कि इन सूचनाओं के लेखक उन स्थलों पर जाकर सूचना एकत्र करें।
श्री रवि संगम ने पत्रकार होने के नाते इन जिम्मेदारियों को पूरा किया है।
इनके द्वारा प्रस्तुत कतिपय स्थलों की जानकारी हम यहाँ दे रहे हैं।
महावीर मन्दिर प्रकाशन
महावीर मन्दिर प्रकाशन
महावीर मन्दिर प्रकाशन
महावीर मन्दिर प्रकाशन
धर्मायण, अंक संख्या 114, परमहंस विष्णुपुरी विशेषांक